आज के समय में हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है और लोगों को जब भी कुछ अतरंगी, अजीब या फिर लोगों का कारनामा दिखता है तो वो तुरंत ही उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं। इसके बाद वो वीडियो सोशल मीडिया पर आता है और वहां से वो वायरल हो ही जाता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हर रोज एक्टिव रहते हैं तो फिर हर दिन तरह-तरह के खूब सारे वीडियो देखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का बताया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उस वीडियो में क्या दिखा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
हम जिस वायरल हो रहे वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें नजर आता है कि एक आदमी बहुत ही डिसबैलेंस होकर स्कूटी चला रहा है। वो कभी सड़क से उतरकर स्कूटी चलाता है तो कभी सड़क के बीच में आ जाता है। इतना ही नहीं, वो कुछ दूर जाने के बाद सड़क के किनारे लगे पुलिस के बैरिकेड को भी टक्कर मार देता है। अभी उसे पुलिस वाला देख ही रहता था कि तभी वो स्कूटी को वहां से मोड़ने लगता है और इसी दौरान वो पूरा बैलेंस खोने के कारण गिर जाता है। अब इस वीडियो को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का बताया जा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Deadlykalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'शराबी स्कूटी चालक, मध्य प्रदेश, छिंदवाड़ा, VIP रोड।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अपनी जान खुद जोखिम में डालते हैं और साथ ही साथ दूसरों की भी। दूसरे यूजर ने लिखा- स्कूटी ऑटो पायलट पर और चालकर एयरप्लेन मोड पर। तीसरे यूजर ने लिखा- मध्य प्रदेश में बहुत कांड हो रहे हैं आजकल।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
रोहित शर्मा के साथ फैंस ने कर दी बदतमीजी, Video में देखें कैसा रहा उनका रिएक्शन