आप सभी अगर न्यूज चैनल देखते हैं या फिर रेगुलर अखबार पढ़ते हैं या फिर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं तो फिर आप सभी वेनेजुएला की खबर जानते ही होंगे। वहां अमेरिका ने अटैक करके वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपने हिरासत में ले लिया। यह खबर अभी हर तरफ चर्चा में है। इतना ही नहीं, उस हमले के बाद यह भी चर्चा हो रही है कि अमेरिका अब कुछ दूसरे देशों को भी अपना निशाना बना सकता है। खैर अब अमेरिका किसी दूसरे देश को अपना निशाना बनाए या फिर न बनाए, अभी सोशल मीडिया पर आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जो इसी से जुड़ा हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि उसमें क्या लिखा हुआ है।
पोस्ट में क्रिकेट बोर्ड ने क्या लिखा?
हम जिस पोस्ट की बात कर रहे हैं उसमें क्रिकेट बोर्ड ने मजे लेते हुए यह बताने की कोशिश की है कि ट्रंप वेनेजुएला जैसा हमला आइसलैंड पर क्यों नहीं कर सकते हैं। उसमें लिखा है, 'वेनेजुएला के पास तेल है, ग्रीनलैंड के पास दुर्लभ पृथ्वी खनिज है। वहीं किस्मत से आइसलैंड के पास सिर्फ वैलकैनो, ग्लेशियर और बहुत औसत क्रिकेटर्स हैं।' इस तरह क्रिकेट बोर्ड ने अपने ही खिलाड़ियों के मजे लिए हैं जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @icelandcricket नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को लाखों लोगों ने देख लिया है। पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा- ट्विटर (अब एक्स) सबसे ज्यादा सैवेज क्रिकेट पेज। दूसरे यूजर ने लिखा- शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
पार्लर वालों का अलग से नरक में हिसाब होगा! लड़की का Video देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन, आप भी देखिए
नशे में धुत शख्स का ये वाला Video देखा क्या आपने? अभी जमकर हो रहा है वायरल