हमारे देश में कलाकार लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है और यह बात हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया कहता है क्योंकि वहां एक से बढ़कर एक कलाकारी और जुगाड़ के वीडियो देखने को जो मिलते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपकी फीड पर भी हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो आता ही होगा जिसमें लोगों की कलाकारी या फिर उनका जुगाड़ देखने को मिलता ही होगा। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जो लोगों को पूरी तरह से हैरान कर देते हैं और अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपक इसके बारे में बताते हैं।
बंदे ने क्या जुगाड़ किया?
आप अगर खाना बनाते हैं तो हर दिन कुछ न कुछ अलग चीजें बनाते होंगे। कभी रोटी तो कभी पराठा और कभी पूरी भी बनाते होंगे। अब इन तीनों चीजों को बेलने के लिए बेलन की जरूरत तो पड़ती ही है मगर एक बंदे ने बिना बेलन के पूरी बेल दिया। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि उसने बस एक टमाटर से ही पूरी बेल दिया। दरअसल वो एक आटा के गोले को चौकी पर रखती है और फिर उसके ऊपर टमाटर रख देता है। अब वो अपना हाथ उसके ऊपर रखता है और हाथ को गोल-गोल घुमाने लगता है और पूरी बेल लेता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर maximum_manthan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में 'ये सही है गुरु' लिखा हुआ है। खबर लिखए जाने तक वीडियो को 51 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- टमाटर बोल रहा होगा कि मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है मां। दूसरे यूजर ने लिखा- टमाटर पिचक गया तो क्या बनेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- बॉल भी यूज कर सकते थे। एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरी टेंशन खत्म हो गई, अब मैं भी बना सकती हूं गोल-गोल पूरी।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
कितनी जालिम औरत है भाई! पति को जबरन नहलाती महिला का Video हुआ वायरल, लोगों ने दिए गजब के रिएक्शन
दोस्त के जन्मदिन पर लड़के ने ऐसा क्या कर दिया कि Video जमकर हो गया वायरल, एक बार आप भी देखिए




