Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इस जुगाड़ की खोज करने वाले को 21 तोपों की सलामी, Video हो रहा है वायरल

इस जुगाड़ की खोज करने वाले को 21 तोपों की सलामी, Video हो रहा है वायरल

इंडिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। अभी भी एक कमाल के जुगाड़ का ही वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला वीडियो काम का भी है। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 30, 2025 06:43 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 06:43 pm IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi
Image Source : X/@MYWISHISUS वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इस दुनिया में आपको ऐसे लोग खूब मिलेंगे जो एक से बढ़कर एक जुगाड़ करते हैं और इंडिया में तो जुगाड़ करने वाले कुछ ज्यादा ही हैं। यहां लोग अपने जुगाड़ वाला दिमाग अकसर चलाते रहते हैं। कई बार लोग किसी मजबूरी में जुगाड़ करते हैं तो अधिकतर समय लोग अपने काम को आसान करने के लिए जुगाड़ करते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर हर दिन ऐसे जुगाड़ के वीडियो देखने को मिलते ही रहते होंगे क्योंकि वो वायरल खूब होते हैं। अभी भी एक जुगाड़ का ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए बताते हैं कि इस वीडियो में क्या जुगाड़ दिखा।

धान के लिए किया गजब का जुगाड़

जो लोग गांवों में रहे हैं या फिर रहते हैं वो जानते ही होंगे कि धान ओसाना किसे कहते हैं। कई जगह अलग शब्द इस्तेमाल होते हैं और उनके लिए बता दें कि इसका मतलब धान को भूसे और दूसरी गंदगी से अलग करने के लिए हवा का उपयोग किया जाता है। अब इसी काम को करने के लिए कुछ लोगों ने जुगाड़ किया है। दरअसल उन्होंने एक कूलर के ऊपर एक कार्टून रख दिया है जिसमें वो धान डाल रहे हैं। उसमें नीचे बने मुंह से धान बाहर गिरता है और कूलर के हवा से उससे गंदगी अलग हो रही है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @MyWishIsUs नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 31 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सबसे अच्छा जुगाड़, पूरा देशी इंजीनियरिंग वाइब है। दूसरे यूजर ने लिखा- इंडिया में जुगाड़ की कमी नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- हम इंडिया वाले हैं, कुछ भी कर सकते हैं।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

ट्रेन के जनरल डिब्बे में आराम से सफर करने के लिए बंदे ने किया जुगाड़ मगर अगले ही पल...

इसे ही कहते हैं कि 'करे कोई और भरे कोई', Video देख आपकी नहीं रुकेगी हंसी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement