सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब कुछ वायरल होता हुआ नजर आए और कब क्या वायरल होगा, यह भी कोई नहीं जानता है। हर दिन तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं जिसमें डांस, लड़ाई, स्टंट, लोगों के अतरंगी हरकत और जुगाड़ शामिल होते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे खूब सारे वीडियो आपने भी देखे होंगे और अभी भी जुगाड़ का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या जुगाड़ है और उसके बाद आपको लोगों के कमेंट के बारे में बताते हैं।
बंदे ने बनाया कुछ अनोखा जुगाड़
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक ऐसा जुगाड़ दिखता है जो किसानों को काम आ सकता है। वीडियो में नजर आता है कि शख्स खाद के एक बोरी को बीच में काटता है। इसके बाद उसमें से सारा खाद एक जगह निकाल लेता है। इसके बाद वो लंबाई में बोरी को मोड़ता है और एक तरफ के दोनों छोर से बोरी को थोड़ा सा काटता है। जब वो उसे खोलता है तो बनियान जैसा डिजाइन दिखता है। इतना करने के बाद वो नीचे से बोरी को मोड़ता है, जहां से उसने बीच में से काटा था। इसके बाद एक तरफ से पहन लेता है और उसमें खाद रखकर खेत में डालता दिखता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर humoursgagg नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 55 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। मगर वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अलग कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- 1 बोरी का नुकसान। दूसरे यूजर ने लिखा- घर वाले मार डालेंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- बोरा भी चाहिए भाई। चौथे यूजर ने लिखा- यहां तो सभी को बोरी भी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा- बोरी फाड़ी दी।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
पत्नी संग काटा केक और फिर कर दिया कुछ ऐसा जो बीवी को नहीं आया पसंद, लोगों ने भी जमकर दिए रिएक्शन
गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था लड़का मगर हो गया कांड, Video देख नहीं रुकेगी हंसी




