आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर आप यह बात तो मानेंगे कि हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। लोगों ने जैसी कल्पना नहीं की होती है, वैसे कंटेंट हमें सोशल मीडिया पर नजर आते हैं और उन्हें देखने के बाद लोग हैरान भी होते हैं। इसमें जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, लोगों की अतरंगी हरकतें, लोगों के खुराफाती दिमाग और इसके अलावा भी खूब सारी चीजें हमें सोशल मीडिया पर दिखते हैं क्योंकि यह सब वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
आप सभी को यह तो पता ही होगा कि हाईवे पर चलती गाड़ियों के स्पीड को मॉनिटर करने के लिए वहां स्पीडोमीटर लगे होते हैं। कोई नियम को तोड़ते हुए वाहन को तेज रफ्तार में चलाता है कि इस मीटर में पता चल जाता है और उनका चालान भी कटता है। अब एक बंदे ने इसी स्पीडोमीटर का अनोखा इस्तेमाल किया है। वीडियो में दिखता है कि एक लड़का इस मीटर के सामने भाग रहा है और वहीं स्पीडोमीटर में उसकी स्पीड दिखती है। अपनी भागने की रफ्तार जानने के लिए उसने स्पीडोमीटर का यूज किया और वीडियो इसी कारण वायरल हो गए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर Ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- उसने एक स्प्रिंटर बनने के लिए अपने दिमाग का 200% इस्तेमाल किया। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई 23KMPH, वाह यार। तीसरे यूजर ने लिखा- कल से गेंदबाजी करना शुरु कर दे।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
बॉडी बनाने के चक्कर में कहीं डेड-बॉडी न बन जाए, वायरल Video देख आप भी माथा पकड़ लेंगे
थार पर लिखे 4X4 का मतलब क्या होता है? बड़े से बड़े होशियार भी नहीं जानते होंगे जवाब


