वुमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है। इस सीजन की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। RCB की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। उनकी टीम की अनुभवी खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड भी WPL के आगामी सीजन में खेलती हुई नजर नहीं आएंगी। दोनों खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपना नाम वापस लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स और RCB ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
RCB ने पेरी के रिप्लेसमेंट के रूप में सायली सतघरे को टीम में शामिल किया है। सतघरे 30 लाख रुपये की प्राइस पर RCB की टीम में शामिल होंगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने सदरलैंड की जगह ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर अलाना किंग को टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर WPL के पिछले सीजन में UP वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थी। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 27 T20I मैच खेले हैं और वहां उन्होंने 27 विकेट लिए हैं। किंग 60 लाख रुपये की प्राइस पर DC में शामिल होंगी।
यूपी वॉरियर्स की टीम से भी एक खिलाड़ी हुआ बाहर
इस बीच यूपी वॉरियर्स की टीम को भी एक बड़ा झटका लगा है। लेफ्ट-आर्म मीडियम पेसर तारा नॉरिस भी WPL 2026 में खेलती हुई नजर नहीं आएंगी। उनको 18 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक नेपाल में होने वाले 2026 ICC महिला T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए USA की नेशनल टीम में शामिल किया गया। इस वजह से, वह WPL 2026 से बाहर हो गई हैं। UP वॉरियर्स ने उनकी जगह अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को टीम में शामिल किया है। नॉट को 10 लाख रुपये की कीमत पर साइन किया गया है।
RCB के लिए एलिस पेरी ने अभी तक किया है शानदार प्रदर्शन
एलिस पेरी की बात करें तो वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक WPL के तीनों ही सीजन में RCB के लिए खेला है। इस दौरान उन्होंने 25 मैचों में 64.80 के औसत से 972 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो वहां उन्होंने कुल 14 विकेट भी हासिल किए हैं। ऐसे में आगामी सीजन में RCB की टीम को जाहिर तौर पर एलिस पेरी की कमी महसूस होगी।
यह भी पढ़ें
22 साल के बल्लेबाज की नंबर-3 की पॉजिशन पर नजर, कहा- IPL से मिला जबरदस्त कॉन्फिडेंस
बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया के निधन से BPL पर पड़ा बड़ा असर, 2 मैच हुए रद्द