Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में बदली SIR से जुड़ी तारीखें, यहां जानिए प्रक्रिया में क्या है अपडेट

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में बदली SIR से जुड़ी तारीखें, यहां जानिए प्रक्रिया में क्या है अपडेट

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में SIR से जुड़ी तारीखों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं कि प्रक्रिया में क्या नया अपडेट है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 30, 2025 04:49 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 11:01 pm IST
uttar pradesh SIR- India TV Hindi
Image Source : PTI यूपी में SIR की तारीखों में बदलाव। (सांकेतिक फोटो)

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करवाया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट की गहन जांच हो रही है। अब चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में SIR से जुड़ी तारीखों में बड़ा अपडेट किया है।उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषित तिथियों में संशोधन करते हुए नई तिथियां जारी कर दी गई है।

क्या हैं नई तारीखें?

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार उत्तर प्रदेश में SIR के तहत अब मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है। 

वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कब होगा?

चुनाव आयोग के मुताबिक, यूपी में 06 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च, 2026 को किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

यूपी में SIR को लेकर जारी हुए अपडेट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- "जैसे चुनाव में मतदान का प्रतिशत व परिणाम घोषित करने में देर होने से जनता को आशंका होती है वैसी ही आंशका मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि टाले जाने से हो रही है। कहीं ‘मानवीय भूल के बहाने’ मतदाताओं का आँकड़ा बढ़ न जाए। ध्यान रहे इस बार ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ने हैं! संज्ञान में लिया जाए।"

ये भी पढ़ें- 'सतुआ बाबा के चक्कर में न पड़ो', केशव प्रसाद ने प्रयागराज के DM को लगाई फटकार, रोटी सेंकने का VIDEO हुआ था वायरल

यूपी: योगी सरकार के मुस्लिम मंत्री ने कैमरे पर गाया वंदे मातरम्, सामने आया VIDEO, कहा- "इस्लाम भी देता है ये सीख"

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement