Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव: नॉमिनेशन के कुछ ही घंटे बाद NCP उम्मीदवार की मौत, सामने आई ये वजह

मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव: नॉमिनेशन के कुछ ही घंटे बाद NCP उम्मीदवार की मौत, सामने आई ये वजह

मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव से पहले NCP उम्मीदवार जावेद पठान की मौत हो गई है। उन्होंने वार्ड नंबर 22 से एनसीपी की ओर से अपना नॉमिनेशन पेपर दाखिल किया था।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 30, 2025 10:47 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 10:59 pm IST
Mira Bhayandar Municipal Corporation Elections- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT NCP उम्मीदवार जावेद पठान

मुंबई: मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव से पहले एक दुखद खबर सामने आई है। यहां NCP उम्मीदवार जावेद पठान की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, NCP उम्मीदवार जावेद पठान ने आज ही वार्ड नंबर 22 से एनसीपी की ओर से अपना नॉमिनेशन पेपर दाखिल किया था। नॉमिनेशन के कुछ घंटों बाद ही जावेद पठान की मौत हो गई।

सामने आई वजह

मीरा भायंदर चुनाव से पहले अजीत दादा पवार गुट के NCP उम्मीदवार जावेद पठान का निधन हो गया। उन्हें नॉमिनेशन के बाद हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वह भायंदर के वार्ड 22 से एनसीपी के उम्मीदवार थे। स्थानीय राजनीति और एनसीपी में शोक की लहर दौड़ गई है।

मिली जानकारी  मुताबिक, जावेद पठान की उम्र 66 साल थी। उन्होंने आज मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच वार्ड नंबर 22 से एनसीपी की ओर से अपना नॉमिनेशन पेपर दाखिल किया था। नॉमिनेशन के कुछ ही घंटों बाद ही दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मीरा रोड के हैदरी चौक इलाके में उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा।

इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चुनाव प्रचार के बीच हुई इस घटना से मीरा-भायंदर के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर फैल गई है और सभी दलों की ओर से जावेद पठान के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।

चुनाव कब है?

मीरा भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के चुनाव 15 जनवरी 2026 को होंगे और नतीजे 16 जनवरी 2026 को आएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, मुंबई (BMC) सहित राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव होना है। नामांकन पत्र जमा करने की तारीख 30 दिसंबर 2025 थी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 है। मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement