तिरुअनंतपुरम में खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 15 रनों हराया। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने इसके साथ ही श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया। भारत ने पांचों मैच में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में मात दी। आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी। भारतीय महिला टीम ने पहली बार टी20 में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है।
टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। इस सीरीज में अब तक शानदार बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा का बल्ला इस मैच में नहीं चला, वह 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुई। डेब्यूटेंट जी कमलिनी 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं हरलीन देओल भी 13 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को संभाला।
हरमनप्रीत ने 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनका साथ अमनजोत कौर ने दिया। अमनजोत 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत और हरमनप्रीत के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। हरमनप्रीत 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद अरुंधति रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाए। श्रीलंका के लिए काविशा, रश्मिका और चामरी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि निमाशा को एक विकेट मिला।
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने किया निराश
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान चामरी अट्टापट्टू सस्ते में आउट हुईं। अट्टापट्टू पांच गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, इसके बाद हसिनी और इमिशा ने पारी को संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इमिशा ने 38 गेंदों पर पचासा पूरा किया। अमनजोत कौर ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर इमिशा दुलानी को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इमिशा 39 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुईं। इमिशा और हसिनी के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई। अंत में 20 ओवर बैटिंग करने के बाद श्रीलंका की टीम 160 रन तक ही पहुंच पाई।
यह भी पढ़ें
केवल 41 बॉल पर ठोक दिए नाबाद 99 रन, एक रन की फिर भी रह गई कमी
RCB और DC को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस