Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दीप्ति शर्मा ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बन गई T20I की सबसे सफल गेंदबाज

दीप्ति शर्मा ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बन गई T20I की सबसे सफल गेंदबाज

Deepti Sharma Record: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने T20I क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 30, 2025 10:51 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 10:51 pm IST
Deepti Sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI दीप्ति शर्मा

Deepti Sharma World Record: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का पांचवां मैच तिरुअनंतपुरम में खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। वह महिला T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मेगन शट्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। दीप्ति शर्मा ने ये कारनामा नीलाक्षी डी सिल्वा का विकेट लेकर किया।

दीप्ति शर्मा ने मेगन शट्ट को छोड़ा पीछे

टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति शर्मा 152 विकेट हासिल कर चुकी हैं। पांचवें टी20 में उन्होंने एक विकेट लेकर मेगन शट्ट को पीछे छोड़ दिया। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 151 विकेट दर्ज हैं। इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ी बराबरी पर थी, लेकिन दीप्ति शर्मा अब आगे निकल गई हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की निदा डार का नाम है, उन्होंने 144 विकेट हासिल किए हैं। रवांडा की हेनरीट ईशीम्वे ने भी 144 विकेट अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन अभी तक 142 विकेट ले चुकी हैं। वे इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

वुमेंस T20Is में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 152 - दीप्ति शर्मा
  • 151 - मेघन शट
  • 144 - निदा डार
  • 144 - हेनरीट इशिम्वे
  • 142 - सोफी एक्लेस्टोन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं दीप्ति

दीप्ति ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 334 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 152 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 20 विकेट और वनडे में 162 विकेट हासिल किए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज झूलन गोस्वामी के नाम है। उन्होंने 355 विकेट, इंग्लैंड की साइवर ब्रंट ने 335 विकेट झटके हैं।

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 355 - झूलन गोस्वामी 
  • 335 - कैथरीन साइवर-ब्रंट
  • 334 - दीप्ति शर्मा
  • 331 - एलिस पैरी
  • 323 - सोफी एक्लेस्टोन

यह भी पढ़ें:

सर डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप होगी नीलाम, भारत से है खास कनेक्शन

क्विंटन डी कॉक ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement