मलयालम सुपरस्टार और फिल्ममेकर मोहनलाल की मां शांताकुमारी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। सुपरस्टार की मां ने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने मंगलवार, 30 दिसंबर को केरल के कोच्चि में आखिरी सांस ली। शांताकुमारी 90 साल की थीं और कुछ महीनों से बीमार चल रही थीं। सुपरस्टार, अपनी मां के निधन से सदमे में हैं और पूरा परिवार भी शोक में है। सुपरस्टार अक्सर अपने इंटरव्यूज में भी अपनी मां के बारे में बात करते थे, जिससे पता चलता है कि वह अपनी मां के बेहद करीब थे। मोहनलाल की मां के निधन के बाद ममूटी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
मां के निधन से सदमे में मोहनलाल
'दृश्यम' अभिनेता मां के जाने से बेहद दुखी हैं। बताया जा रहा है कि सुपरस्टार की मां कुछ समय से बीमार चल रही थीं और अस्पताल में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था। सुपरस्टार की मां को कुछ समय पहले स्ट्रोक हुआ था, जिसके चलते वह बोल भी नहीं पाती थीं। आंखों के इशारों से ही वह बातें करती थीं। लेकिन, 30 दिसंबर को उनकी हालत अचानक और बिगड़ गई और आखिरकार उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शांताकुमारी का अंतिम संस्कार 31 दिसंबर को होगा।
मोहनलाल अपनी मां को देते थे उपलब्धियों का श्रेय
मोहनलाल अपनी मां के बेहद करीब थे और अपनी हर उपलब्धि का श्रेय उन्हीं को देते थे। सोशल मीडिया पोस्ट्स लेकर अपने इंटरव्यूज तक में वह अपनी मां के प्रति अपनी भावनाएं खुलकर बयां करते थे। उन्होंने मदर्स डे पर भी एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कहीं भी रहें, अपनी मां से जरूर बात करेंगे। मोहनलाल का एक फाउंडेशन भी है, जिसका नाम उन्होंने अपने माता-पिता के नाम पर ही रखा है।
पहले ही हो गया था पिता और बड़े भाई का निधन
मोहनलाल सालों पहले ही अपने पिता विश्वनाथन नायक को खो चुके थे और उनके बड़े भाई प्यारेलाल ने भी सालों पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुपरस्टार ने 2 साल पहले अपनी मां के लिए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उनका हाल बताते हुए लिखा था कि उनकी मां स्ट्रोक के चलते अब बोल नहीं पाती हैं इसलिए वह आंखों के जरिए उनसे बात करते हैं। उन्होंने इस पोस्ट में बताया था कि उन्हें उनकी आंखों में आज भी वही स्नेह महसूस होता है।
ये भी पढ़ेंः जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म, जिसने मेकर्स का कराया 70 करोड़ का नुकसान, 2 स्टारकिड्स पर दांव पड़ा भारी
5 साल से बहुत बुरी वाली समस्या से लड़ रही हैं आमिर खान की बेटी आयरा, बढ़ा वजन, खुलकर बयां किया दर्द