उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा को फटकार लगाई है। डीएम को नसीहत देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कि संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के चक्कर में न पड़ो। डिप्टी सीएम ने डीएम से जब यह कहा तो आस-पास मौजूद लोगों ने हंसी के ठहाके लगा दिए।
सतुआ बाबा के शिविर में डीएम ने सेंकी थी रोटियां
बीते बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा का खाक चौक में संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाते हुए वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो की गूंज प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंची थी।
औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे डिप्टी सीएम
यही वजह है कि माघ मेले की तैयारियों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम को डीएम के पेंच कसने पड़े। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डीएम मनीष वर्मा को नसीहत देते हुए कहा, कि सतुआ बाबा के शिविर में रोटी बनाना छोड़िए, बल्कि उन साधु संतों की ओर भी ध्यान दीजिए जिन्हें अब तक मेले में जमीन और सुविधा नहीं मिली है।
जानिए कौन हैं सतुआ बाबा?
बता दें कि संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट से जुड़े संत हैं। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं और कुंभ-माघ मेले में बड़े शिविर लगाते हैं। पहले भी उनके शिविर को लेकर भूमि आवंटन के विवाद हो चुके हैं। वहीं, अब प्रयागराज के डीएम द्वारा उनके शिविर में रोटी सेंके जाने को लेकर चर्चा में हैं।