Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'सतुआ बाबा के चक्कर में न पड़ो', केशव प्रसाद ने प्रयागराज के DM को लगाई फटकार, रोटी सेंकने का VIDEO हुआ था वायरल

'सतुआ बाबा के चक्कर में न पड़ो', केशव प्रसाद ने प्रयागराज के DM को लगाई फटकार, रोटी सेंकने का VIDEO हुआ था वायरल

केशव प्रसाद मौर्य जब डीएम नीष कुमार वर्मा को फटकार लगा रहे थे, तब वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। डिप्टी सीएम ने डीएम को फटकार लगाते हुए नसीहत भी दी है।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 30, 2025 01:46 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 02:00 pm IST
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के डीएम को लगाई फटकार- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के डीएम को लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा को फटकार लगाई है। डीएम को नसीहत देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कि संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के चक्कर में न पड़ो। डिप्टी सीएम ने डीएम से जब यह कहा तो आस-पास मौजूद लोगों ने हंसी के ठहाके लगा दिए।

सतुआ बाबा के शिविर में डीएम ने सेंकी थी रोटियां

बीते बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा का खाक चौक में संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाते हुए वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो की गूंज प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंची थी।

औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे डिप्टी सीएम

यही वजह है कि माघ मेले की तैयारियों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम को डीएम के पेंच कसने पड़े। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डीएम मनीष वर्मा को नसीहत देते हुए कहा, कि सतुआ बाबा के शिविर में रोटी बनाना छोड़िए, बल्कि उन साधु संतों की ओर भी ध्यान दीजिए जिन्हें अब तक मेले में जमीन और सुविधा नहीं मिली है।

जानिए कौन हैं सतुआ बाबा?

बता दें कि संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट से जुड़े संत हैं। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं और कुंभ-माघ मेले में बड़े शिविर लगाते हैं। पहले भी उनके शिविर को लेकर भूमि आवंटन के विवाद हो चुके हैं। वहीं, अब प्रयागराज के डीएम द्वारा उनके शिविर में रोटी सेंके जाने को लेकर चर्चा में हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement