सोशल मीडिया पर ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती रहती हैं जो लोगों ने कभी सोचा तक नहीं होता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर आप हमारी बात से जरूर सहमत होंगे क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन तरह-तरह के खूब सारे कंटेंट पोस्ट होते हैं और उसमें से जो सबसे अतरंगी होता हैस वो वायरल हो जाता है। कभी जुगाड़ तो कभी लोगों की हरकत, कभी स्टंट तो कभी अतरंगी कांड और इसके अलावा भी न जानें क्या-क्या सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और अभी भी होता है। एक बहुत ही अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
हमारे और आपके बचपन में कई बार ऐसा हुआ होगा जब हम लोगों ने नहाने से दूरी बनाई होगी तो मां ने जबरदस्ती पकड़कर नहलाया होगा। सर्दियों में तो ऐसा कई बार हुआ होगा लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि एक आदमी जिसकी शादी हो चुकी हो, उसे उसकी बीवी जबरदस्ती नहलाए और वो भी उसके हाथ-पैर बांधकर? हैरान हो गए, मगर वायरल हो वीडियो में तो कुछ ऐसा ही नजर आया। वीडियो में दिखता है कि एक आदमी के हाथ और पैर को एक चपाकल से बांध दिया गया है और उसकी पत्नी उसे नहला रही है। अब सोचिए कि उसका पति कब से नहीं नहाया होगा कि महिला को उसे ऐसे नहलाना पड़ रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kalyoptra_y नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 38 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत सही काम किया है, ठंडी में नहलाने के लिए। दूसरे यूजर ने लिखा- पति के साथ अत्याचार, नहीं सहेगी ये सरकार। तीसरे यूजर ने लिखा- ये पत्नी का प्यार है। चौथे यूजर ने लिखा- ऐसे कौन नहलाता है। पांचवें यूजर ने लिखा- ये मजाक नहीं घरेलू हिंसा है, प्यार और रिश्ते जोर जबरदस्ती से नहीं, सहमति और सम्मान से चलते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- कितनी जालिम औरत है भाई।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
दोस्त के जन्मदिन पर लड़के ने ऐसा क्या कर दिया कि Video जमकर हो गया वायरल, एक बार आप भी देखिए
Iceland पर ट्रंप क्यों नहीं कर सकते हैं वेनेजुएला जैसा हमला, क्रिकेट बोर्ड ने लिए मजे!




