सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जब और जितनी बार जाएंगे, आपको उतनी बार कुछ न कुछ अलग और अनोखा देखने को मिलेगा और जो वीडियो या फिर कंटेंट सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच लेता है, वो वायरल भी खूब होता है। आप भी तो सोशल मीडिया का यूज करते ही होंगे और आपकी फीड पर भी हर दिन तरह-तरह के वायरल कंटेंट आते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा और आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर भी करेंगे। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप जब भी किसी के बर्थडे पार्टी में गए होंगे या फिर जब भी आपके बर्थडे पार्टी में लोग आए होंगे तो वहां पर केक काटने के बाद आपको लोग 'Happy birthday to you' बोलते और गाते हुए ही नजर आए होंगे मगर एक शख्स के साथ कुछ अलग हुआ जिसके कारण वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि बर्थडे बॉय केक काटने के बाद जैसे ही थोड़ा सा केक चम्मच पर उठाता है तो उसका एक दोस्त मंत्र पढ़ने लगता है जैसे वो किसी पूजा में बैठे हुए हो। इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @whitecheezpasta नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये प्यारा था। दूसरे यूजर ने लिखा- ये इतना अच्छा क्यों लग रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- अच्छा लगा देखकर। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया हो तो कई सारे यूजर्स ने बताया कि उन्हें वीडियो अच्छा लगा।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Iceland पर ट्रंप क्यों नहीं कर सकते हैं वेनेजुएला जैसा हमला, क्रिकेट बोर्ड ने लिए मजे!
पार्लर वालों का अलग से नरक में हिसाब होगा! लड़की का Video देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन, आप भी देखिए


