Bike Stunt Video: सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग करते समय कई बार ऐसे वीडियो मिल जाते हैं जिनको देखने के बाद यूजर्स हैरान रह जाते हैं। ज्यादातर हैरान करने वाले वीडियो ट्रैफिक से रिलेटेड होते हैं जो लोगों को चौंका देते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में 6 लड़कों को एक ही बाइक पर दे हुए दिखाया गया है। वीडियो में लड़कों को बेशर्मी से यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाया गया है। जब यूजर्स ने इस वीडियो को देखा तो लड़कों पर जमकर गुस्सा निकाला। ?
एक्स पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को एक्स पर @dcchoudhary197 नामक हैंडल से शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'बाइक पर 6 बैठे दिख हैं, एक 7 वां भी बैठा है जो ना हमें दिख रहा ना इन बाइक वालों को दिख रहा.. वो है महाराज यमराज। इन अज्ञानियों को नहीं पता कि वो यम हैं झट से पटकेंगे और पट से उठा ले जाएंगे।' वीडियो में एक कार सवार कहता है- 'ये... ये देखो!' वह कार का शीशा नीचे करके चिल्लाता है- 'हेलो भाई... हेलो!' कैमरा देखते ही सबसे पीछे लटक रहा लड़का और बीच में फंसा साथी खुशी से चिल्लाते हैं। एक ने तो बाकायदा 'विक्ट्री साइन' दिखाकर अपनी इस उपलब्धि का जश्न भी मनाया।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक यूजर ने लिखा कि, 'इन जैसों को कोई नहीं समझा सकता।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'चंद्रगुप्त जी ने शॉर्ट लिस्ट नहीं किया अभी इनको।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'जी इस सस्ते सेलेब को समझाओ।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
पुतिन की सीक्रेट मीटिंग में जबरन घुसे शहबाज शरीफ ? पाकिस्तानी PM के इस वायरल वीडियो का जानें सच
पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ के 5 मजेदार वीडियो, जिन्हें देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप; सोशल मीडिया पर हो चुके वायरल