पहले ऐसा होता था कि लोग थिएटर में फिल्म देखने जाते थे, वहां फिल्म का आनंद लेते थे और चुपचाप बाहर आकर अपने घर चले जाते हैं। मगर अभी कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल रहे हैं कि उसे देख लोगों का थिएटर में फिल्म देखने का मन नहीं करेगा। कुछ समय पहले जब 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज हुई थी जब कई वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोग थिएटर में ही अजीब हरकत करते नजर आए जैसे वो उनकी प्रेम कहानी थी। इसके बाद अब 'सैयारा' फिल्म रिलीज हुई और सोशल मीडिया पर वैसे ही वीडियो वायरल होने लगे जिसमें लोग अजीब हरकत करते दिखाई दिए।
लड़के का वीडियो हुआ वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो सैयारा फिल्म के दौरान का ही मालूम पड़ता है मगर इसकी पुष्टि नहीं है। वीडियो में दिखता है कि फिल्म में रोमांटिक गाना चल रहा है और इसी दौरान एक लड़का अजीब हरकत कर रहा है। उसने अपनी शर्ट उतार दी है और वहीं चिल्ला रहा है। इसके बाद वो सीट से उतर जाता है और स्क्रीन के पास जाकर अजीब हरकत करने लगता है। लोग उसे देख रहे हैं, हंस रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे हैं मगर उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 99 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भारत में नमूनों की कमी नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा- मूवी चढ़ गई है इसको। तीसरे यूजर ने लिखा- चलो अच्छा है, इस मूवी के आने के बाद छिपे हुए छपरी भी नजर आने लगे। चौथे यूजर ने लिखा- इतना पागलपन भी अच्छा नहीं होता। पांचवें यूजर ने लिखा- ये छपरी प्रजाति को लोग कभी नहीं सुधरेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- छपरियों को पब्लिक प्लेस पर बैन करो।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ऐसे ही लोगों के कारण दिल्ली मेट्रो होती है वायरल, शख्स का Video देख लोगों ने किया रिएक्ट
बड़े तेजस्वी चोर रहते हैं हमारे यहां! फोन चोरी करता शख्स CCTV में हुआ कैद, हो गया वायरल