A
Hindi News वायरल न्‍यूज दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने कर​ दिया ऐसा काम, वीडियो देख यूजर्स भी कर रहे तारीफ

दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने कर​ दिया ऐसा काम, वीडियो देख यूजर्स भी कर रहे तारीफ

Delhi Metro Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के एक सीन को दिखाया है।

delhi karol bagh metro, delhi karol bagh metro station, karol bagh metro station video, viral video - India TV Hindi Image Source : IG/@UNSEENXPERSON करोल बाग मेट्रो स्टेशन।

Delhi Metro Video : दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में यात्रियों के सिविक सेंस की काफी तारीफ हो रही है। विकास पोद्दार नाम के एक व्यक्ति ने इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें स्टेशन में प्रवेश करते समय लोग सीढ़ियों के एक तरफ कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने वालों के लिए जगह छोड़ी गई थी। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर unseenxperson नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में यात्रियों के बीच जागरुकता को दर्शाता है, जो भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों में बहुत कम देखने को मिलता है। वीडियो में, शख्स ने लोगों के डिसिप्लिन की प्रशंसा करते हुए कहा, "कौन कहता है केवल जापान के लोगों के पास नागरिक बोध और अनुशासन होता है, अपने भारत के लोगों के पास भी है।" उन्होंने यह भी कहा, "देश बदल रहा है।" कैप्शन में उन्होंने कहा, "ऐसा नागरिक बोध हमेशा रहे तो फिर देश तरक्की की ओर।" 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को लेकर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'ये बुनियादी बात है.... हमेशा ही करना चाहिए, कोई क्यों लाइन तोड़ेगा?' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'आप सही कह रहे हैं, विकास।' तीसरे यूजर ने उनका समर्थन किया, जबकि कई अन्य लोगों ने ताली बजाने वाले इमोजी के साथ टिप्पणी की। 
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
Google पर 24 घंटे में कितनी बार सर्च किया जाता है, आंकड़ा सुनकर दिमाग हिल जाएगा; यकीन न हो तो यहां जानें 

भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां 2 प्लेटफॉर्म के बीच से निकलती है रोड; एक साथ दौड़ती हैं कार और ट्रेन