आज के इस दौर में लगभग हर कोई स्मार्ट फोन का यूज करता है और जितने लोगों के पास स्मार्ट फोन है, आपको वो सभी सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएंगे। आप भी सोशल मीडिया का यूज तो करते ही होंगे जहां आप तरह-तरह के पोस्ट देखते होंगे। सोशल मीडिया पर हर दिन कई सारे वीडियो भी वायरल होते हैं जिसमें जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, लड़ाई, डांस, करतब, अतरंगी हरकत और भी कई चीजें देखने को मिलती हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में क्या दिखा?
हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं वो आपका भी दिमाग घूमा देगा। आप सभी के घर में वाशिंग मशीन तो होगा ही जिसका यूज आप सभी कपड़े धोने और उसे सुखाने के लिए करते होंगे मगर एक महिला ने अपना दिमाग दौड़ाया और वो उसमें गेहूं सुखाने लगी। वायरल हो रहे वीडियो में वो बोलती है कि वो वाशिंग मशीन में गेहूं सुखा रही है और वो यह चीज दिखाती भी है। उसने एक कपड़े में सारा गेहूं रख लिया है और फिर उसे बांध कर सुखा रही है। अब इस अनोखे जुगाड़ के कारण वीडियो वायरल भी हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर adityasaloni2015 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रोटी खाने के समय पर सर्फ एक्सल की खुशबू आएगी। दूसरे यूजर ने लिखा- अब कपड़े हटाकर डाल कर चलाइए, आटा भी पिसा जाएगा। तीसरे यूर ने लिखा- वाशिंग मशीन की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह दीदी वाह।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
बाइक लेने का यह फायदा तो मुझे आज पता चला, आप भी देखिए वायरल Video
जुगाड़ तो बहुत देखे होंगे मगर ऐसा देखा है क्या? Video हो रहा है खूब वायरल