सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कभी भी कंटेंट की कमी नहीं होती है। हर दिन लोग सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर अगर एक्टिव रहते हैं तो हर दिन कई सारे वायरल वीडियो देखते ही होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी बच्चों का डांस तो कभी बच्चों के प्यारे वीडियो, कभी कपल की अश्लील हरकत तो कई बार अतरंगी हरकतों के वीडियो वायरल होते हैं। इसके अलावा मजेदार फोटो भी वायरल होते हैं। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक सड़क पर बड़ा सा पाइप नजर आ रहा है सड़क के नीचे वाले पाइप लाइन में लगाया जाता है। अब उसके कारण सड़क ब्लॉक हो गया है मगर बाइक वालों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक बाइक वाले उस पाइप के अंदर से होकर दूसरी तरफ निकल रहे हैं। पाइप तिरछा है जिसके कारण कार वाले तो नहीं जा सकते मगर बाइक होने का फायदा जरूर वीडियो में देखने को मिला।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर mr_abhiahek0464 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में बताया है कि यह कॉलेज रोड नासिक है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 97 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अटल सेतु टनल फ्रॉम मीशो। दूसरे यूजर ने लिखा- पाइप लाइन रोड का सही इस्तेमाल। तीसरे यूजर ने लिखा- असली लाइफ में GTA 5. एक अन्य यूजर ने लिखा- दुनिया का छोटा टनल।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
जुगाड़ तो बहुत देखे होंगे मगर ऐसा देखा है क्या? Video हो रहा है खूब वायरल
हीरोपंती करने के चक्कर में कर दी 'आ बैल मुझे मार वाली हरकत', देखें वीडियो; नहीं थमेगी हंसी




