अब हर किसी के पास स्मार्ट फोन है तो लोगों को जब भी कुछ अलग दिखता है तो वो तुरंत ही उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर सोशल मीडिया की गलियों में पहुंचा भी देते हैं। अब जैसे ही कोई वीडियो सोशल मीडिया की गलियों में पहुंचता है, वहां कंटेंट के भूखे बैठे लोग उसे देखकर आनंद उठाते हैं और कई सारे लोग रिएक्ट भी करते हैं। अब अगर कोई वीडियो सबसे ज्यादा यूनिक होता है या फिर बहुत सारे लोगों का ध्यान खींच लेता है तो वो वायरल होता ही होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने वंदे भारत ट्रेन को तो देखा ही है। उसका डिजाइन आप सभी को पता ही होगा लेकिन क्या आपने कभी उसी डिजाइन की कोई गाड़ी को सड़क पर दौड़ते हुए देखा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि किसी जगह पर एक गाड़ी चल रही है जिसमें 3 डिब्बे हैं। उसमें बहुत सारे लोग बैठे हुए हैं वो उस जगह का चक्कर लगाकर चारों तरफ देख रहे हैं। बड़े पार्कों में और चिड़ियाघर में ऐसी गाड़ियां खूब चलती है जिसके जरिए लोग आराम से पूरा एरिया घूम लेते हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स उस गाड़ी को वंदे भारत की चाची की लड़की बता रहा है। वो वीडियो में बोलता भी है, 'दोस्तों वंदे भारत की चाची की लड़की लॉन्च हो चुकी है मार्केट में। वो वाली पटरी पर दौड़ती है और ये वाली सड़क पर दौड़ रही है।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर bhopali_banter नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में 'भोपाल तत्काल का मामला' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- टिर्री वालों ने ट्रेन भी लॉन्च कर दी क्या? दूसरे यूजर ने लिखा- GTA 6 से पहले हमें टिर्री और वंदे भारत का कोलैब मिल गया। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Viral होने के लिए ट्रेन में ही नहाने लगा बंदा, Video हुआ वायरल तो Railway ने ले लिया एक्शन
पोर्टर का ऐसा यूज उसे बनाने वालों ने भी नहीं सोचा होगा, Video देख लोगों ने भी किया रिएक्ट



