सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हर इंसान की पसंद के मुताबिक उसकी फीड पर अलग-अलग कंटेंट दिखाता है और इसके साथ ही वो तमाम वायरल कंटेंट सभी लोगों को दिखाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर उसका यूज करते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तरह-तरह के वायरल कंटेंट आते होंगे और उन्हें देखने के बाद आप भी उसके मुताबिक रिएक्ट करते होंगे। कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान हंसते-हंसते अपना माथा पीटता है कि लोग कहां तक सोचते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
शख्स ने पोर्टर वाले से क्या करवाया?
पोर्टर के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा। आप सभी ने कभी न कभी इसका यूज भी किया होगा। अब एक शख्स ने पोर्टर से एक बाइक राइडर को बुक किया। उसने जब उसे फोन करके आने के लिए लोकेशन पूछता है। इसके बाद पोर्टर बुक करने वाला बोलता है, 'आना कहीं नहीं है, आप यहीं से पिकअप कर लीजिए। मेरा दोस्त सो रहा है न तो उसको जगाना है, मैंने उसे 20-25 फोन किए मगर वो फोन उठा नहीं रहा है।' यह सुनकर वो भी हैरान हो जाता है मगर वो ड्रॉपिंग लोकेशन पर जाकर उसके दोस्त को उठाता है। आप खुद वीडियो देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या सही इस्तेमाल किया है। दूसरे यूजर ने लिखा- आइडिया तो अच्छा है। तीसरे यूजर ने लिखा- आइडियो बहुत यूनिक है। चौथे यूजर ने लिखा- पोर्टर बोल रहा होगा कि मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- दोस्त को जगाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इस महान ड्राइवर को मेरी तरफ से 500 रुपए का इनाम, Video देख आप भी पुरस्कार दोगे
लड़कियों के सारे किए कराए पर फिर गया पानी, Video देख नहीं रुकेगी हंसी



