KC Cariappa announces retirement: IPL 2026 का आगाज होने में अभी 2 महीने से ज्यादा वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले भारतीय गेंदबाज ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। ये भारतीय गेंदबाज हैं केसी करियप्पा, जिन्होंने 31 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। करियप्पा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- उन गलियों से जहां यह सब शुरू हुआ... से लेकर स्टेडियम की लाइट्स और गर्व से जर्सी पहनने तक, उन्होंने वह सपना जिया जिसकी उन्होंने कभी सिर्फ कल्पना की थी। आज वह BCCI क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की आधिकारिक घोषणा करते हैं।
केसी करियप्पा के रिटायरमेंट से क्रिकेट फैंस काफी हैरान हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेटर्स का इतनी कम उम्र में रिटायरमेंट लेना बहुत कम देखने को मिलता है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत के बाहर क्रिकेट लीग में खेलने के मकसद से उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। BCCI के नियम के मुताबिक, रिटायरमेंट के बाद ही भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में खेल सकते हैं।
मिजोरम के लिए खेला घरेलू क्रिकेट
केसी करियप्पा घरेलू क्रिकेट में मिजोरम की टीम का हिस्सा थे। केसी करियप्पा ने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 75 विकेट चटकाए जबकि 20 लिस्ट-ए मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए। उनके नाम 58 T20 मैचों में 58 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में मिजोरम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी। वहीं, IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का प्रनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि, IPL में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने साल 2015 KKR के लिए पहला सीजन खेला। हालांकि, उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का ही मौका मिल सका। इसके बाद उन्होंने अगले 2 सीजन पंजाब किंग्स में बिताए, जहां 9 मैचों में उन्होंने 7 विकेट चटकाने का कारनामा किया। IPL 2019 में उनकी KKR में वापसी हुई लेकिन सिर्फ 1 मैच खेल सके। इसके बाद उन्हें फिर कभी IPL में खेलने का मौका नहीं मिला।
IPL में बटोरी थी सुर्खियां
केसी करियप्पा उस समय सुर्खियों में आए थे जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें साल 2015 में INR 2.4 करोड़ में खरीदा। उस समय उन्होंने सिर्फ कुछ कर्नाटक प्रीमियर लीग मैच खेले थे, लेकिन उनकी टीम बीजापुर बुल्स के एनालिस्ट ने उन्हें ट्रायल दिलाने में मदद की। करिअप्पा को सिर्फ एक मैच के बाद टीम से निकाल दिया गया, जिसमें उन्होंने एबी डिविलियर्स को आउट किया था। साल 2016 में उन्हें किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 80 लाख रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली फिर से बनेंगे नंबर एक बल्लेबाज, रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में होगा जबरदस्त नुकसान!
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक और झटका! न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी