सोशल मीडिया की गलियों में अगर आपका आना-जाना है और वो भी रेगुलर है तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि यहां पर कंटेंट कभी खत्म नहीं होता है। स्क्रोल करते-करते फोन का नेट खत्म हो जाता है मगर कंटेंट खत्म नहीं होता है। हर दिन तमाम तरह के वीडियो और फोटो पोस्ट होते हैं और जो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच लेता है या फिर सबसे अलग होता है, वो वायरल हो जाता है। वायरल होने वाले कंटेंट में जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, लड़ाई, डांस और इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो और फोटो होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वीडियो में आखिर दिखा क्या?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक गली में कुछ लड़कियां बैठकर रंगोली बना रही हैं। सभी शायद अपने-अपने घर के आगे रंगोली बना रही हैं और गली का एरिया ज्यादा न घिरे इसलिए बिल्कुल करीब बना रही हैं। उस गली में एक से एक सुंदर रंगोलियां देखने को मिली मगर कुछ ही देर बाद उनके किए पानी फिर गया। दरअसल कुछ देर बाद वहां पर बारिश हो गई है और इस कारण वो सभी छाते से अपनी-अपनी रंगोलियों को बचाने की नाकाम कोशिश कर रही हैं। इसी कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर asli.saurabh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है। वहीं एक यूजर ने रोने वाली इमोजी शेयर किया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
भारत के बॉस vs जापान के बॉस, छुट्टी मांगने पर कैसे रिएक्ट करते हैं दोनों; वायरल पोस्ट पर छिड़ी बहस



