Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. YouTube पर देखकर झोलाछाप डॉक्टर ने प्रेग्नेंट महिला का किया ऑपरेशन, तड़प-तड़प कर हुई मौत

YouTube पर देखकर झोलाछाप डॉक्टर ने प्रेग्नेंट महिला का किया ऑपरेशन, तड़प-तड़प कर हुई मौत

एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देखकर गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया। इसके बाद महिला की टेबल पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 10, 2026 12:07 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 01:02 pm IST
यहीं गर्भवती महिला का ऑपरेशन हुआ था।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER यहीं गर्भवती महिला का ऑपरेशन हुआ था।

बिहार के भागलपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। जिले के कहलगांव प्रखंड के एकचारी क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक गर्भवती महिला का सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया, जिसके कारण महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। 

गुरुवार रात एकचारी क्षेत्र के श्रीमठ स्थान निवासी स्वाति देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने गांव की ही आशा कर्मी की सलाह पर अमर कुमार मंडल नामक डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने 30 हजार रुपये लेकर ऑपरेशन की बात कही और सहमति मिलने के बाद मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन शुरू कर दिया।

बार-बार रिपीट कर देख रहे थे वीडियो  

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और उसके सहयोगी बार-बार वीडियो को रिपीट कर देख रहे थे। इसी लापरवाही में महिला का अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और ऑपरेशन टेबल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, नवजात शिशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौत के बाद डॉक्टर ने मरीज की हालत खराब बताकर दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी और क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। 

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को क्लीनिक के बाहर रखकर जोरदार हंगामा किया। सूचना पर रसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। परिजनों का दर्द मृतका की दादी संजु देवी का आरोप है कि गांव की आशा कर्मी ने इसी क्लीनिक का पता दिया था। दो घंटे बाद बोले- मरीज ले जाइए, लेकिन तब तक मेरी पोती मर चुकी थी। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी यूट्यूब देखकर इलाज और ऑपरेशन हुए हैं, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया। सबसे बड़ा सवाल है कि यह क्लीनिक बरसों से अवैध रूप से चल रहा था, पहले भी विवाद और मौत की घटनाएं सामने आईं हैं।

(रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप)

ये भी पढ़ें-

जिस दिन मंदिर में रचाई शादी, उसके 5 साल बाद ली जान; झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर की हत्या का सच आया सामने

जम गई डल झील, सफेद चादर में लिपटी घाटी; कश्मीर से आया हैरान कर देने वाला VIDEO

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement