Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अमेरिका ने जिस रूसी टैंकर को पकड़ा उसे चला रहे थे हिमाचल के रिक्षित, एक महीने बाद है शादी, PM मोदी से मदद मांग रहा परिवार

अमेरिका ने जिस रूसी टैंकर को पकड़ा उसे चला रहे थे हिमाचल के रिक्षित, एक महीने बाद है शादी, PM मोदी से मदद मांग रहा परिवार

रिक्षित चौहान की शादी एक महीने बाद होनी है, लेकिन रूसी टैंकर जब्त होने के बाद से परिवार के साथ उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। 26 साल के रिक्षित का परिवार परेशान है और पीएम मोदी से मदद मांगी है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 12, 2026 04:04 pm IST, Updated : Jan 12, 2026 04:04 pm IST
Russian tanker and Rikshit chauhan- India TV Hindi
Image Source : AP/X-COSMOSTRAVEL100 रिक्षित चौहान (बाएं), पकड़ा गया रूसी टैंकर (दाएं)

वेनेजुएला के तेल को लेकर अमेरिका की कार्रवाई ने हिमाचल के एक परिवार को बेचैन कर दिया है। इस परिवार के लोग इतने परेशान हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। अमेरिका ने हाल ही में रूसी ध्वज वाले एक टैंकर को जब्त किया है। इस टैंकर के चालक दल में तीन भारतीय शामिल हैं। इनमें से एक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के 26 वर्षीय मर्चेंट नेवी अधिकारी हैं और उनके परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी सुरक्षित भारत वापसी कराने के लिए अपील की है। 

परिजनों के अनुसार, रक्षित चौहान को उनके रूसी नियोक्ता द्वारा पहले समुद्री असाइनमेंट के तहत वेनेजुएला भेजा गया था। वह 28 सदस्यीय चालक दल वाले ‘मैरिनेरा’ टैंकर में सवार थे, जिसे अमेरिकी तटरक्षक बल ने सात जनवरी को उत्तरी अटलांटिक महासागर में जब्त कर लिया। 

19 फरवरी को होनी है शादी

रक्षित की मां रीता देवी ने रविवार को प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा, “कृपया मेरे बेटे रक्षित की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें।” कांगड़ा जिले के पालमपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए रीता देवी ने बताया कि रक्षित की शादी 19 फरवरी को होनी है। उन्होंने कहा, “हमारी आखिरी बार सात जनवरी को रक्षित से बात हुई थी और हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह सुरक्षित लौट आए।” उन्होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से यह भी अपील की कि गोवा और केरल के दो अन्य भारतीय सदस्यों की भी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए। 

2025 में मर्चेंट नेवी में शामिल हुए थे रक्षित

रक्षित के परिजनों ने बताया कि रक्षित एक अगस्त, 2025 को मर्चेंट नेवी में शामिल हुए थे। उनके पिता रंजीत सिंह चौहान के अनुसार, रूसी कंपनी ने रक्षित को पहले समुद्री कार्य के तहत तेल लेने के लिए वेनेजुएला भेजा था, लेकिन जहाज को सीमा पर रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि सीमा पर 10 दिन इंतजार के बाद कंपनी ने जहाज को वापस बुलाया, तभी अमेरिकी अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया। 

चालक दल के सभी सदस्य हिरासत में

रक्षित के पिता रंजीत सिंह चौहान ने बताया कि पालमपुर के विधायक ने रक्षित से जुड़ी जानकारी मांगी है और आश्वासन दिया है कि वह शिमला जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को उठाएंगे। जब जहाज को जब्त किया गया, उस समय उसमें चालक दल के 28 सदस्य सवार थे, जिनमें से तीन भारतीय, 20 यूक्रेनी, छह जॉर्जियाई और दो रूसी हैं। चालक दल के सभी सदस्य फिलहाल हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें-

अंकिता भंडारी केस: उत्तराखंड में कांग्रेस का बंद जमीनी हकीकत में फेल, व्यापारियों ने खड़े किए सवाल

मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज, बताया कब मिलेगी भीषण ठंड से राहत; आप भी जान लें अपडेट

 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement