IRCTC Tour Package: IRCTC आए दिन अपने पैसेंजर्स के लिए नए नए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। ऐसे में इस बार आईआरसीटीसी ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च करने जा रहा है जिसके जरिए वो अपने यात्रियों को गया, पुरी जगन्नाथ, कोणार्क मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, वाराणसी, अयोध्या की यात्रा कराएगा। 9 दिन और 10 रात का यह टूर पैकेज 5 फरवरी से शुरू होगा जो 14 फरवरी तक संचालित रहेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कहां से होगी इसकी शुरुआत और कितने का है ये टूर पैकेज है।
कहां से शुरू होगा टूर पैकेज
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के इस टूर पैकेज की शुरुआत आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए की जाएगी। इस यात्रा के दौरान विष्णुपद मंदिर गया, पुरी का जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क का सूर्य मंदिर कोलकाता में गंगासागर, जसीडीह में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में श्री राम मंदिर, हनुमानगढ़ी की सैर कराई जाएगी। श्रेणी के हिसाब से इसमें कुल 767बर्थ होंगे। जिसमें 2 एसी में कुल 49 सीटें, 3 एसी मे कुल 70 सीटें और स्लीपर क्लास में कुल 648 सीटें निर्धारित है।
पैकेज में क्या क्या है शामिल
इस पैकेज में सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/ नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है। इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 19110 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 17950 रुपए होगा। वहीं स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31720 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 30360 रुपये होगा। कम्फर्ट श्रेणी (सेकंड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 41980 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 40350 रुपये होगा।
ऐसे बुक करें पैकेज
इस टूर पैकेज को www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। आप ईएमआई पर भी इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।
| ये भी पढ़ें: |
|
जाना है दिल्ली से सोमनाथ, तो जान लीजिए कितने घंटे का है सफर, ट्रेन से कैसे पहुंचें? |
|
इस हिल स्टेशन को जरूर करें एक्सप्लोर, कहा जाता है इटली ऑफ इंडिया, बेहद खूबसूरत जगह |