Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2026 Points Table: गुजरात जायंट्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर, MI से छीनी बादशाहत

WPL 2026 Points Table: गुजरात जायंट्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर, MI से छीनी बादशाहत

गुजरात जायंट्स ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 12, 2026 09:17 am IST, Updated : Jan 12, 2026 09:24 am IST
Gujarat Gaints- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात जायंट्स

WPL 2026 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने दिल्ली को 4 रनों से हराया। गुजरात की इस जीत के बाद WPL के पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल मच गई है। गुजरात जायंट्स की टीम दो मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर थी।

पहली बार गुजरात और दिल्ली की टीम के साथ हुआ ऐसा

WPL के इतिहास में यह पहली बार है जब गुजरात की टीम ने सीजन के पहले दो मैचों में जीत दर्ज की हो, वहीं ऐसा भी पहली बार हुआ है जब दिल्ली कैपिटल्स को अपने सीजन के पहले दो मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा हो। दिल्ली की टीम इस सीजन जेमिमा रोड्रिग्ज की कप्तानी में खेल रही है, लेकिन शुरुआती दो मैचों में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है गुजरात की टीम

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात जायंट्स की टीम दो मैचों में 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात की जीत से मुंबई इंडियंस को नुकसान हुआ है, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली MI दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। मुंबई को आरसीबी के खिलाफ सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत का खाता खोला था। मुंबई इंडियंस के खाते में फिलहाल दो अंक हैं।

दिल्ली और यूपी का नहीं खुला खाता

आरसीबी के खाते में भी मुंबई इंडियंस की तरह 2 अंक है, मगर बेतरह नेट रन रेट होने की वजह से एमआई दूसरे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे पायदान पर है। WPL 2026 पॉइंट्स टेबल में अभी तक यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स का खाता नहीं खुला है। WPL 2026 का पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करके मेग लैनिंग की कप्तानी वाली यूपी की टीम पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलना चाहेगी।

लिजेल ली और लॉरा वोल्वाड्ट के अर्धशतक के बाद भी दिल्ली नहीं जीत पाई मुकाबला

गुजरात और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 209 रन बोर्ड पर लगाए। सोफी डिवाइन ने 95 और एश्ले गार्डनर ने 49 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए नंदनी शर्मा ने हैट्रिक लेते हुए कुल 5 विकेट चटकाए। 210 के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए लिजेल ली ने 86 तो लॉरा वोल्वाड्ट ने 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन दिल्ली की टीम आखिरी ओवर में 7 रन नहीं बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

गुजरात जायंट्स ने विरोधी टीम के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक आखिरी ओवर में 7 रन नहीं बना पाई दिल्ली कैपिटल्स

WPL के इतिहास का सबसे महंगा ओवर, स्टार खिलाड़ी ने विस्फोटक बैटिंग से एक ओवर में ठोके इतने रन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement