ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपन हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास पाकिस्तान की ओर से लगातार गतिविधियां जारी हैं। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान भारत में बड़ी घुसपैठ करवाने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान एलओसी पर अपने डिफेंस तैयार कर रहा है। पाकिस्तान अपने बंकरों को दोबारा से मजबूत कर रहा है।
भारत में बड़ी घुसपैठ की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी SSG कमांडो भारत में बड़ी घुसपैठ की तैयारी में लगे हैं। सर्विलांस के दौरान पाकिस्तानी साज़िश बेनकाब हुई है। LOC पर पाकिस्तान अपने डिफेंस तैयार कर रहा है। जो तस्वीरें इंडिया टीवी के पास हैं उनमें साफ साफ दिख रहा है कि पाकिस्तानी SSG कमांडो बंकरों को मजबूत करने में लगे हैं और वहां से भारतीय गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं। ये वहीं बंकर हैं जहां से पाकिस्तान ने पहले भी घुसपैठ करवाई है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन बंकर्स को तबाह भी किया गया था।

खबर ये भी सामने आई है कि इन डिफेंस पर वॉच टॉवर हैं, साथ ही सिग्नल जैमर भी लगाए गए हैं। इस काम में पाकिस्तानी फौज दूसरे देशों की भी मदद ले रही है। हम आपको जो तस्वीरें दिखा रहे हैं उनमें पाकिस्तानी SSG के जवान दिख रहे हैं। साथ में उनके बंकर्स भी साफ साफ देखे जा सकते हैं।

इंटरनेशनल बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन शुरू
बड़ी खबर जम्मू से भी आई है जहां कनाचक इलाके में संदिग्ध सैटेलाइट फोन कम्युनिकेशन ट्रेस होने के बाद सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सैटेलाइट फोन के जरिए आतंकियों की बातचीत ट्रेस से कई जानकारियां सामने आईं हैं। बताया जा रहा है ये इलाका इंटरनेशनल बॉर्डर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। बातचीत इंटरसेप्ट होने के तुरंत बाद सुरक्षाबल हरकत में आए और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास पाकिस्तानी ड्रोन
जम्मू-कश्मीर में LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास पाकिस्तानी ड्रोन दिखने से हड़कंप मच गया है। सुरक्षाबलों ने कई राउंड फायरिंग की जिसके बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार एक साथ इतनी संख्या में पाकिस्तानी ड्रोन दिखे हैं जिसके बाद LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाईअलर्ट है। एजेंसियां भी पूरी तरह एक्शन मोड में हैं। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन जम्मू और राजौरी के नौशेरा सेक्टर, सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर और पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में भी दिखे हैं जिसके बाद चप्पे चप्पे पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में LOC के पास दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, इंडियन आर्मी की जवाबी कार्रवाई के बाद वापस लौटे