Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नींद में हुआ प्रशांत तमांग का निधन, पति की अचानक मौत से टूट गईं पत्नी मार्था, बयां किया दर्द

नींद में हुआ प्रशांत तमांग का निधन, पति की अचानक मौत से टूट गईं पत्नी मार्था, बयां किया दर्द

प्रशांत तमांग की अचानक मौत को लेकर चल रही अटकलों के बीच सिंगर की पत्नी मार्था ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक मृत्यु थी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 12, 2026 09:15 am IST, Updated : Jan 12, 2026 09:15 am IST
Prashant Tamang Death- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PRASHANTTAMANGOFFICIAL प्रशांत तमांग और मार्था ऐल

इंडियन आइडल सीजन 3 जीतने के बाद घर-घर में मशहूर हुए सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का रविवार, 11 जनवरी को निधन हो गया, जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके फैंस सदमे में हैं। उनकी पत्नी मार्था एले ने इस बात की पुष्टि की कि सिंगर की मौत प्राकृतिक थी, जो सोते समय हुई। प्रशांत के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं।

प्रशांत तमांग को याद कर भावुक हुईं पत्नी मार्था

ANI से बात करते हुए, नम आंखों से मार्था ने दुनिया भर से मिल रहे सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'सभी को धन्यवाद। मुझे पूरी दुनिया से कॉल आ रहे हैं। जिन लोगों को मैं जानती हूं, जिन लोगों को मैं नहीं जानती, मुझे फूल मिल रहे हैं। लोग मेरे घर के बाहर खड़े हैं, लोग उन्हें आखिरी बार देखने के लिए अस्पताल आए हैं। यह मेरे लिए सच में बहुत भावुक करने वाला पल है और कृपया उन्हें वैसे ही प्यार करें जैसे आपने पहले किया था। वह एक महान आत्मा थे, वह एक अच्छे इंसान थे। मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें इसी तरह याद रखेंगे।'

प्रशांत तमांग की मौत की असली वजह

उनकी अचानक मौत को लेकर चल रही अटकलों के बीच, मार्था ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया और बताया कि वह संदिग्ध हालात में नहीं थे। उन्होंने कहा, 'यह एक नेचुरल मौत थी। जब उन्होंने हमें छोड़ा तो वह सो रहे थे। उस समय मैं उनके ठीक बगल में थी।' दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने भी मामले की जानकारी दी। ADCP साउथ-वेस्ट दिल्ली अभिमन्यु पोसवाल ने ANI को बताया, 'आज 3.10 बजे माता चानन देवी अस्पताल से एक MLC मिली। हमें जानकारी मिली कि रघु नगर के रहने वाले प्रशांत तमांग को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर वहां गए और MLC ली।'

इंडियन आइडल 3 विनर बने हुए थे मशहूर

दार्जिलिंग के रहने वाले प्रशांत ने 2007 में इंडियन आइडल जीतने से पहले वेस्ट बंगाल पुलिस ऑर्केस्ट्रा से अपने सफर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। नेपाली सिनेमा से शुरुआत की और गोरखा पलटन, निशानी और कई दूसरी फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई हिंदी प्रोजेक्ट्स में भी काम किया, जिसमें पाताल लोक सीजन 2 शामिल है और खबरों के मुताबिक वह सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में भी नजर आने वाले थे।

ये भी पढे़ं-

तलाक के बाद दोस्त संग नाम जुड़ने पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, जय भानुशाली ने किया सपोर्ट

Golden Globes 2026: रेड कार्पेट पर छाए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, देसी गर्ल के लुक ने खींचा ध्यान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement