हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है, चाहे वो फोटो हो या फिर कोई वीडियो। दिनभर में तमाम फोटो या वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ इतने अजीबोगरीब होते हैं कि जिन्हें देख आप अपने आपको हंसने से नहीं रोक पाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खूब वायरल हो रहा है। यकीन मानिए कि इस वायरल वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी को बिलकुल भी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो को देख कर आपको ये एक स्टंट टाइप लगेगा।
बैल के साथ स्टंट करने की कोशिश पड़ी महंगी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर, जहां गाड़ियां दौड़ रही हैं, लोग आ जा रहे हैं, वहां पर एक शख्स एक बैल को छेड़ने लगता है। शख्स बैल को छेड़ते हुए अपनी तरफ आने का इशारा करते हुए स्टंट कर स्टंटमैन बनने की कोशिश करता है, लेकिन बैल ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। शख्स की ये हरकत खुद पर भारी पड़ गई। बैल ने शख्स को पहले उठाया, फिर उठाया और और हवा में उछाल दिया। बैल ने फिर शख्स को अपने सींगों में फंसा लिया।
यूजर्स ने दी गजब प्रतिक्रियाएं
बैल के इस रवैये को देख सड़क पर खड़े लोग पत्थर से बन गए। इस वीडियो को सोशल मीडियै प्लेटफॉर्म एक्स पर @BilalShabbu नामक हैंडल से शेयर किया गया है। अब इस इस मजेदार वायरल वीडियो को सैंकड़ों लोग देख चुके हैं। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट में कहा, "कहावत सही है आ बेल मुझको मार और बैल ने सीरियस ले लिया इसको।" वहीं, एक दूसरने लिखा, "बैल ने तो प्यार से गले ही लगा लिया।"
ये भी पढ़ें- सीमा भाभी Is Back: लंबे समय के बाद एक नया Video आया सामने, देखें इसमें क्या है