A
Hindi News वायरल न्‍यूज बुजुर्ग महिला के लिए रोक दी लोकल ट्रेन, लोको पायलट की दरियादिली देख खुश हुए यूजर्स; Video हो रहा वायरल

बुजुर्ग महिला के लिए रोक दी लोकल ट्रेन, लोको पायलट की दरियादिली देख खुश हुए यूजर्स; Video हो रहा वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला चढ़ने देने के लिए लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया।

loco pilots stopped Local train for elderly woman netizens praises his gesture video viral - India TV Hindi Image Source : IG/@LIFE_IS_TRAINS मुंबई की लोकल ट्रेन।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में मुंबई की एक लोकल ट्रेन का ड्राइवर एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित रूप से ट्रेन में चढ़ने देने के लिए चलती ट्रेन को रोक रहा है। यह घटना मुंबई के एक व्यस्त रेलवे स्टेशन पर हुई और इस तेज़ रफ़्तार शहर में मानवता की एक सशक्त याद दिलाने के रूप में इसकी व्यापक रूप से प्रशंसा की गई है। 

इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @life_is_trains नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए जाते हुए दिखाया गया है। छड़ी का सहारा लेते हुए महिला सावधानीपूर्वक ट्रेन की ओर बढ़ती हुई दिखाई देती है, जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म से चलना शुरू करती है। दयालुता और धैर्य का परिचय देते हुए ट्रेन चालक गति धीमी कर देता है और ट्रेन को पूरी तरह रोक देता है, जिससे महिला को ट्रेन में सुरक्षित रूप से चढ़ने के लिए आवश्यक समय मिल जाता है। 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। कैप्शन में ​लिखा कि, 'मानवता अभी भी जीवित है। यह सिर्फ एक ट्रेन का रुकना नहीं था, बल्कि इस बात का सबूत था कि करुणा अभी भी जीवित है।' वीडियो को अब तक 14 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, 'पालघर रेलवे स्टेशन, अगर ट्रेन वहां से चली जाती तो अगले दो घंटे तक कोई ट्रेन नहीं मिलती। मोटरमैन को सलाम।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'यह बड़ों के प्रति सम्मान है, चालक और ट्रेन को दो सेकंड और रुकने से कुछ भी नुकसान नहीं होगा।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'मुंबई लोकल के लोको पायलट हमेशा ही कमाल के होते हैं। मैंने खुद इसका अनुभव किया है।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, मैं एसी ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ रहा था और ड्राइवर ने मुझे देख लिया। इसलिए उसने दरवाजे खुले रखे।'  
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -

ट्रेन के पहिये पर रबड़ क्यों नहीं लगा होता, वजह सुनकर दिमाग हिल जाएगा; नहीं जानते हैं तो जान लें  

चीन के झंडे पर 5 तारे ही क्यों बने होते हैं, आखिर इनका क्या मतलब है; नहीं जानते हैं तो जान लें