अब हर किसी के हाथ में फोन है तो लोगों को जब भी कुछ अलग दिखता है तो वो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। आजकल के बच्चे भी फोन अच्छे से चला लेते हैं तो कई बार वो भी वीडियो बनाते ही हैं और वो वीडियो जब सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है तो लाखों लोगों का ध्यान खींच लेता है। ऐसे वीडियो खूब वायरल भी होते हैं और अभी एक बच्चे का बनाया हुआ वीडियो ही वायरल हो रहा है। उस वीडियो में उसकी मां काम करते हुए नजर आ रही है और आप जब वीडियो को देखेंगे तो महिला की तारीफ जरूर करेंगे। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें आदमी अपनी जान को खतरे में डालकर परिवार के लिए काम कर रहे हैं मगर महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं। एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो एक ऊंची इमारत की छत पर है। वो बाउंड्री को पकड़े हुए दूसरी तरफ यानी बाहर की तरफ लटकी हुई है और वहां बची हुई जगहों पर मसाला भर रही है। इस दौरान उसके लिए सुरक्षा का कोई भी ध्यान नहीं रखा गया है और इसी दौरान उस महिला के बेटे ने उसका वीडियो बना लिया जो अब खूब वायरल हो रहा है। बच्चा बिल्डिंग की ऊंचाई भी दिखाता है जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि परिवार और बच्चे के लिए महिलाएं भी खतरे को साइड करके काम करने को मजबूर होते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 76 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- यह बहुत खतरनाक है, भगवान इनका भला करे। दूसरे यूजर ने लिखा- मां के लिए रिस्पेक्ट। तीसरे यूजर ने लिखा- इतनी ताकत और हिम्मत केवल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में ही मिलती है, सलाम है इस देवी को।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
अखंड ज्योत के लिए बंदे ने लगाया बहुत तगड़ा जुगाड़, देखकर आपका भी दिमाग हिल जाएगा
ये दरवाजा ऊपर वाले के घर खुलता है, वायरल हो रही फोटो देख आप भी यही कहेंगे