इंडिया में कलाकार लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है और बात जब जुगाड़ करने वाले लोगों की आती है, तो वो लोग आपको हर मोहल्ले में मिल जाएंगे और सभी जुगाड़ करने वालों के बीच में एक गजब का कम्पटीशन करवाया जा सकता है क्योंकि लोग एक से बढ़कर एक जुगाड़ जो करते हैं। जितने लोग सोशल मीडिया पर हैं, वो तो जानते ही होंगे क्योंकि सोशल मीडिया पर हर दिन जुगाड़ का कोई न कोई वीडियो देखने को मिल ही जाता है। अभी भी एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला तो सबसे हटके है। आइए आपको बताते हैं कि क्या जुगाड़ किया है।
ऐसा जुगाड़ कभी नहीं सोचा होगा
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अखंड ज्योत को जलाने के लिए गजब का जुगाड़ देखने को मिला। आपने देखा होगा कि अस्पताल में कई मरीजों को ड्रिप चढ़ाया जाता है और ये जुगाड़ कुछ वैसा ही। एक बोतल में तेल भर दिया गया है और ढक्कन से ड्रिप वाली पाइप कनेक्ट कर दी गया है। बोतल को उल्टा करके एक जगह टांग दिया गया है और पाइप को नीचे लाकर उस दिए के पास फिक्स कर दिया गया है। अब बूंद-बूंद करके उसमें तेल गिर रहा है और ज्योत जल रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर sandeepsingh46958 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- ये अपने देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है कि लड़का डॉक्टर है। तीसरे यूजर ने लिखा- दीपक तो अमर हो गया। एक और यूजर ने लिखा- गजब जुगाड़ है। वहीं कई यूजर्स ने अलग-अलग इमोजी से रिएक्ट किया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये दरवाजा ऊपर वाले के घर खुलता है, वायरल हो रही फोटो देख आप भी यही कहेंगे
गरीब बेटा तो मां-बाप को भी अच्छा नहीं लगता! शख्स ने Video में बताई ऐसी बात कि आप भी हो जाएंगे भावुक




