इस दुनिया में एक से एक कलाकार लोग बैठे हुए हैं और बात जब अपने देश की आती है तो यहां तो खूब सारे कलाकार निकलते हैं। अब देश के अंदर जितने भी कलाकार हैं, उन सभी की कलाकारी सोशल मीडिया पर किसी न किसी दिन देखने को मिल ही जाता है। हर दिन जुगाड़ और कलाकारी का कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे खूब सारे वीडियो देखे ही होंगे और अब एक नया वीडियो देखने का समय आ गया है।
बंदे ने ऐसा क्या किया?
आपने कई सारे तरह के डाइनिंग टेबल देखे होंगे मगर वायरल वीडियो में दिख रहा डाइनिंग टेबल सभी को फेल कर देगा। दरअसल एक बंदे ने स्टूल के ऊपर साइकिल वाले पहिए को फिट कर दिया है। उसने साइकिल के पहिए में से टायर और ट्यूब निकाल दिया है और स्टूल पर लगा दिया है। इसके बाद वो उस पर खाने की अलग-अलग चीजें रखी हुई हैं और वो आराम से उन्हें घुमाकर भी दिखाता है। अब इस बंदे के दिमाग में ऐसा अनोखा विचार कहां से आया, ये तो वही जानता होगा मगर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर rampuri_guru22 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अमेरिका क्या कहता था। दूसरे यूजर ने लिखा- इस कारीगर को हम 5 लाख नहीं 50 लाख देंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- पूरा 5+ स्टार में डर का माहौल है। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने और हैरान होने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
दो महिलाओं ने पहन ली ऐसी साड़ियां की फोटो हो गईं वायरल, एक बार आप भी देखिए
इस बच्चे में बिजनेसमैन बनने के गुण अभी से दिख रहे हैं, आप भी Video देख यही कहेंगे




