A
Hindi News वायरल न्‍यूज दुबई मॉल में धोती-कुर्ता पहने दादा जी का स्वैग देख हिल गए लोग, पोता ले गया था Nike के जूते दिलाने

दुबई मॉल में धोती-कुर्ता पहने दादा जी का स्वैग देख हिल गए लोग, पोता ले गया था Nike के जूते दिलाने

अपने पारंपरिक धोती-कुर्ते में दादा जी दुबई मॉल में टहलते दिखे। इस दौरान उनका स्वैग देख लोग हैरान रह गए और उनकी तस्वीर अपने फोन के कैमरों में कैद करने लगे। वायरल हो रहा यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है।

पोते के साथ दुबई मॉल में खरीददारी करते दादा जी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA पोते के साथ दुबई मॉल में खरीददारी करते दादा जी

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दुबई मॉल का है। जहां एक पोता अपने दादा जी को NIKE के जूते दिलाने ले गया। दुबई मॉल में लड़के के दादा जी धोती-कुर्ता पहने बिल्कुल देसी स्वैग में नए जूतों के साथ टहलते नजर आए। उनका पोता उनके साथ ही उनका वीडियो बनाते दिखा। अपने पोते के साथ Nike के जूते खरीदने गए दादा जी का देसी स्वैग देखकर लोग हैरान रह गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग कैसे उन्हें पीछे मुड़-मुड़कर बार-बार देख रहे हैं।  

दुबई मॉल में देसी स्वैग के साथ टहलते नजर आए दादा जी

दुबई मॉल, दुनिया के सबसे बड़े और आलीशान शॉपिंग मॉल्स में से एक है, वहां का माहौल हमेशा चमक-दमक और आधुनिकता से भरा रहता है। पूरी दुनिया भर के लोग इस मॉल में शॉपिंग करने आते हैं। लेकिन इस बार मॉल में एक बुजुर्ग भारतीय दादा जी ने अपने पारंपरिक धोती-कुर्ते से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दादा जी फुल स्वैग के साथ मॉल में टहल रहे हैं, और उनका पोता उन्हें Nike स्टोर की ओर ले जा रहा है। दादा जी की चाल में एक अलग ही ठसक और स्वैग नजर आ रहा है। 

पोते ने दिलाए Nike के जूते

वीडियो की कहानी तब और भी दिलचस्प हो जाती है जब पता चलता है कि दादा जी को उनका पोता उनके लिए Nike के जूते खरीदने के लिए उन्हें स्टोर ले गया था। पोता अपने दादा जी को कुछ खास गिफ्ट करना चाहता था, इसलिए वह अपने दादा जी को Nike स्टोर में ले गया और अपने दादा जी के पसंद का एक स्टाइलिश जूता खरीदा। दादा जी और पोते का यह खास पल कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दिल को छू गया यह Video

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग दादा जी के देसी स्वैग से बेहद ही प्रभावित नजर आएं। कई लोगों ने दादा जी के लिए कुछ करने को लेकर पोते की खूब तारीफ भी की। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "दादा जी का स्वैग तो बड़े-बड़े स्टार्स को फेल कर रहा है।" दूसरे ने कमेंट में लिखा- "धोती-कुर्ता में दादा जी का कॉन्फिडेंस देखने लायक है! ये है असली भारतीय अंदाज।" वीडियो में दादा जी की सादगी और उनके पोते के साथ उनकी बॉन्डिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

जिन सिंगल लोगों को पूछती तक नहीं है ये दुनिया, उन्हें इस रिक्शे वाले ने लगाया गले, Video देख पता चलेगा मैटर

जान जाए तो जाए पर शराब ना जाए, ठेके में दारू की बोतल पर लिपटे सांप को पकड़ते दिखा शख्स