सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है, लेकिन इस बार एक रिक्शे वाले की मजेदार और दिल छू लेने वाला ऑफर इस वक्त इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। दरअसल, रिक्शा चालक ने अपनी रिक्शा में बैठने वाले उन सिंगल लड़कों के लिए अनोखा ऑफर निकाला है। जिनका दिल किसी लड़की ने तोड़ दिया हो। रिक्शे वाले ने अपने ऑटो रिक्शा में बैठने वाले सिंगल लड़कों के लिए निकले ऑफर के तहत यह करार किया है कि "प्यार में धोखा खाए लड़कों के लिए किराया 10 रुपये होगा। वहीं, कपल्स के लिए ऑटो का किराया 5 रुपए ज्यादा है यानी कपल्स के लिए 15 रुपये रखा गया है।
ऑफर देख सिंगल लोगों में दौड़ पड़ी खुशी की लहर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट इतना मजेदार है कि इसे देखने के बाद सिंगल लोग खुशी से झूम उठे। वायरल पोस्ट में एक रिक्शे की तस्वीर शेयर की गई है। जिसके पीछे एक तरफ बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- "प्यार में धोखा खाए लड़कों के लिए किराया 10 रुपये" और दूसरी तरफ लिखा है- कपल्स के लिए किराया 15 रुपये है। रिक्शे वाले का यह ऑफर सिंगल लोगों खासकर "दिल टूटे" युवाओं को लुभाने के लिए था। पोस्ट के कैप्शन पर नजर डालें तो उसमें लिखा था, "सिंगल लोगों का असली दोस्त मिल गया।"
लोगों ने पोस्ट पर किए मजेदार कमेंट्स
इस तस्वीर को देखते ही यूजर्स ने इसे धड़ल्ले से शेयर करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह पोस्ट लाखों लोगों तक पहुंच गई। कुछ यूजर्स ने मजाक में इसे "सिंगल्स के लिए सबसे बड़ा डिस्काउंट" बताया, तो कुछ ने रिक्शे वाले को "दिल टूटे युवाओं का मसीहा" करार दिया। पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह रिक्शा वाला मेरा भाई है! प्यार में धोखा खाने वालों को 5 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है।" दूसरे ने मजाक में कहा, "कपल्स को 15 रुपये? ये तो सिंगल्स के लिए स्वर्ग है।" तीसरे ने लिखा- "जब प्यार में धोखा मिले, तो रिक्शे वाले भैया के पास चले।"
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मारा श्याम को लगी घनश्याम को! स्टंट करते शख्स का Video आप भी देखें, हैरान हो जाएंगे
ऐसी बारात तो किसी ने सपने में भी नहीं देखी होगी, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान