A
Hindi News वायरल न्‍यूज इंडियन आर्मी के जुबान पर भी चढ़ा Kirish का गाना, रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल से पहले गाते दिखे जवान

इंडियन आर्मी के जुबान पर भी चढ़ा Kirish का गाना, रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल से पहले गाते दिखे जवान

सोशल मीडिया पर एक बार कुछ छा जाता है तो फिर वो हर किसी तक पहुंचकर ही थमता है। अभी वायरल हो रहे वीडियो में कभी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@TRIDENTXIN वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आप अगर सोशल मीडिया पर डेली एक्टिव रहने वाले लोगों में से एक हैं तो फिर आप ऐसे तमाम ट्रेंड बता सकते हैं जो सोशल मीडिया पर अलग-अलग समय पर कभी छाए थे। कब कौन सा डायलॉग, कब कौन सी लाइन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, कब कौन सा गाना वायरल हुआ, यह सब आपको पता होगा और आपको यह भी पता होगा कि अभी कुछ दिनों पहले कृष का गाना किस कदर छाया हुआ था। एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो लोगों से पहले तो यह पूछता है कि क्या वो कृष का गाना सुनेंगे और फिर दिल ना दिया गाते हुए उसे अपना ऐसा टच दिया कि वो वीडियो अंधाधुंध वायरल हुआ। अब ये गाना इंडियन आर्मी के जुबान पर भी चढ़ गया है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

जब भी कुछ सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो आम जनता के मुंह से उसकी चर्चा अकसर सुनने को मिलती है मगर ऐसा बहुत कम होता है कि सेना के जवान भी उस ट्रेंड में शामिल हो जाते हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कुछ ऐसा ही नजर आता है। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ जवाब हाथ में हथियार लिए खड़े हैं और वो सभी एक साथ मिलकर 'दिल ना दिया' गाते हुए नजर आ रहे हैं। ये गाना इतना वायरल हुआ था कि जवानों तक भी पहुंच गया और उनकी जुबान पर भी चढ़ गया। अब वीडियो वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TridentxIN नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'भारतीय सेना के जवान गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल से पहले वार्म-अप कर रहे हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

साल 1965 का ये Video देख लोट-पोट हो जाएंगे आप, लोगों ने भी दिए अपने रिएक्शन

कार में लगे सनरूफ का ऐसा यूज कोई इंडियन ही कर सकता है, वायरल फोटो आप भी देखिए