गजब ! TATA Sierra का ऐसा इस्तेमाल आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा, Video देखकर हंसी छूट जाएगी
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स का टाटा सिएरा कारसे पौधा ले जाते हुए दिख रहा है।

Viral Video: केरल का एक छोटा वीडियो अपने मजेदार वीडियो लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है। ट्रैफिक के दौरान कार के अंदर से शूट किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे रोज की छोटी—छोटी चीजें ठहाकों में बदल जाती हैं। वीडियो की खासियत यह है कि इसमें स्थानीय सड़कों के दृश्यों को चतुराई से विजुअलाइज किया गया है, जो कई दर्शकों को मनोरंजक लगा। वीडियो की शुरुआत ट्रैफिक में फंसी एक कार के ड्राइवर के नज़रिए से होती है। सड़क पर आगे एक चमकीली पीली टाटा सिएरा अन्य वाहनों के बीच धीरे-धीरे चल रही है। सड़क पर दुकानें, इमारतें और ऑटो रिक्शा होने से चहल-पहल दिखती है, जो केरल के एक आम शहरी दृश्य का स्पष्ट आभास देती है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viiztrrix नामक हैंडल से शेयर किया गया है। जैसे ही कैमरा आगे वाली कार पर केंद्रित होता है, दर्शकों को कुछ असामान्य चीज नजर आती है। पीले रंग की गाड़ी की खुली छत से एक छोटा सा ताड़ का पौधा बाहर निकला हुआ है। पत्तियां चौड़ी फैली हुई हैं और गाड़ी के आगे बढ़ने पर सीधी खड़ी हैं, जिससे ऐसा लगता है मानो पौधा यात्रियों के साथ-साथ चल रहा हो। स्क्रीन पर लिखा आता है, 'आखिरकार सनरूफ का असली उपयोग समझ में आ गया।' गाड़ी के चलने पर पौधा हल्का सा हिलता है, और आधुनिक वाहन तथा हरियाली को ले जाने के साधारण से काम के बीच का विरोधाभास इस वीडियो को और भी मजेदार बना देता है। वीडियो में गाड़ी के अंदर बैठे लोग नहीं दिखते, लेकिन सिर्फ दृश्य ही दर्शकों को मुस्कुराने के लिए पर्याप्त है।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
19 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 27 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने इस वीडियो की तुलना फलों और अन्य वस्तुओं से की है, क्योंकि सनरूफ से दिख रहा पौधा देखने में बिल्कुल वैसा ही लग रहा है। एक यूजर ने कहा, 'यह पहियों पर फल जैसा दिखता है।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'सनरूफ का सही उपयोग।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'अनानास जैसा।' एक यूजर ने कहा, 'मलयाली भाषा अद्भुत है।' किसी ने कहा कि, 'भारत नौसिखियों के लिए नहीं है।' वहीं, एक और यूजर ने कहा, 'फिर भी बच्चों को हवा में सुखाने से बेहतर है।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
भारत में 26 जनवरी तो पाकिस्तान में कब होता है गणतंत्र दिवस, क्या वहां भी यही नाम है फेमस; यहां जानें सब कुछ