A
Hindi News वायरल न्‍यूज मेंढकों से बना ये डिश महिला ने पहले पकाया और फिर बड़े ही चाव से खाया, Video देख सन्न हो जाएगा आपका दिमाग

मेंढकों से बना ये डिश महिला ने पहले पकाया और फिर बड़े ही चाव से खाया, Video देख सन्न हो जाएगा आपका दिमाग

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जो लोगों को हैरान कर देता है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला मेंढकों से बनी एक अनोखी डिश को न केवल पकाती नजर आ रही है, बल्कि उसे बड़े चाव से खाती भी दिख रही है।

मेंढक को पकाकर खाती महिला- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA मेंढक को पकाकर खाती महिला

खाने-पीने को लेकर इस दुनिया तमाम विविधताएं नजर आती हैं। अलग-अलग जगहों पर लोगों का खान-पान भी काफी अलग-अलग है। कोई शाकाहारी खाना पसंद करता है तो कोई मांसाहारी। मांसाहार में आपने लोगों को चिकन और मटन खाते तो देखा ही होगा। कई लोग बीफ खाना भी पसंद करते हैं लेकिन कुछ जगहों पर तो लोग इन सबसे भी बढ़कर सांप, मेंढक, मगरमच्छ और पता नहीं क्या-क्या खाते हैं। हाल में एक ऐसी ही महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उस महिला को बड़े ही चाव से मेंढक खाते हुए देखा जा सकता है। 

मेंढकों को पकाकर खा गई महिला

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक प्लेट में चार मरे हुए मेंढकों को सजाकर रखी हुई है। मेंढकों के मुंह में एक सींक फंसाकर उन्हें खोला गया है। जिसमें वह महिला बारी-बारी से जिंदा मछलियों को डाल रही है। जिंदा मछलियों को डालने के बाद महिला उन मेंढकों पर बेसन का घोल उडेल देती है। इसके बाद उन्हें स्टीम होने के लिए एक बर्तन से ढंक देती है। स्टीम होने के बाद जब मेंढक अच्छी तरह से पक जाते हैं। तब वह महिला उन पर एक खास तरह की ग्रेवी उडेल देती है। इसके बाद हरा प्याज डालने के बाद वह उन मेंढकों को चाव से खाने लगती है।

वीडियो पर कुछ ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया 

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Sarahhuniverse नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 74 लाख लोगों ने देखा और 8 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “यह देखकर मेरा दिमाग सन्न हो गया। मैं तो सोच भी नहीं सकता कि मेंढक खाया जा सकता है।” दूसरे ने लिखा- “कई देशों में मेंढक खाना आम है, इसमें हैरानी की क्या बात है? यह तो वहां की संस्कृति का हिस्सा है।” कुछ लोगों ने इस डिश को बनाने और खाने की हिम्मत की तारीफ की, तो कुछ ने इसे देखकर असहजता जताई।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था शख्स, आगे जो हुआ देख कांप गया लोगों का कलेजा

सिर से लेकर पांव तक लिपटा दिखा छिपकलियों का पूरा कुनबा, Video देख कांप गया लोगों का कलेजा