Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था शख्स, आगे जो हुआ देख कांप गया लोगों का कलेजा

VIDEO: बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था शख्स, आगे जो हुआ देख कांप गया लोगों का कलेजा

आजकल सोशल मीडिया पर सेल्फी और रील्स का क्रेज इस कदर हावी है कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर भी खतरनाक जानवरों के साथ फोटो खिंचवाने से नहीं हिचकते। यह घटना एक चेतावनी है कि जंगली जानवरों के साथ ऐसी हरकतें घातक साबित हो सकती हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 30, 2025 05:08 pm IST, Updated : May 30, 2025 05:08 pm IST
बाघ ने शख्स पर किया हमला- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बाघ ने शख्स पर किया हमला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स को बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश उसे भारी पड़ गई। दरअसल, शख्स थाईलैंड के फुकेट स्थित मशहूर टाइगर किंगडम में घूमने गया था। वीडियो में वह एक बाघ के साथ सैर करते नजर आ रहा है। आगे-आगे बाघ का केयर टेकर चलता नजर आ रहा है और पीछे-पीछे वह शख्स बाग के साथ टहलते दिख रहा है। बाघ के साथ घमने के बाद शख्स के मन से जब डर पूरी तरह गायब हो गया तो वह शख्स बाघ के साथ बैठकर सेल्फी लेने लगा। तभी अचानक से बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

शख्स पर बाघ ने किया हमला 

बाघ ने जिस शख्स पर हमला किया, वह एक भारतीय है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिद्धार्थ शुक्ला नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय पर्यटक टाइगर किंगडम में जंजीर से बंधे बाघ के पास फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा है। पर्यटक बाघ की पीठ थपथपाते हुए और उसके करीब बैठकर सेल्फी लेने की तैयारी करता है। पास में मौजूद ट्रेनर छड़ी का इस्तेमाल कर बाघ को नियंत्रित करने की भी कोशिश करता है। लेकिन अचानक बाघ आक्रामक हो जाता है और पर्यटक पर झपट पड़ता है, जिससे वह जमीन पर गिर जाता है। हालांकि ट्रेनर ने अपनी सूझबूझ से उस पर्यटक की जान बचा ली। लेकिन इस दौरान उसे मामूली चोटें आ गईं।

वीडियो पर आई लोगों की प्रतिक्रिया

25 सेकंड की इस वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बाघ को बार-बार सहलाने से वह चिढ़ गया होगा। यह खतरनाक है और ऐसी जगहों पर सावधानी बरतनी चाहिए।" वहीं, कई यूजर्स ने टाइगर पार्कों में बाघों के साथ होने वाली क्रूरता पर सवाल उठाए। एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "इन पार्कों में बाघों को नशीली दवाएं दी जाती हैं ताकि वे शांत रहें, लेकिन यह उनके स्वाभाविक व्यवहार को प्रभावित करता है।"

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

देख लो! ऐसी दिखती हैं खान सर की वाइफ, क्लास में बच्चों के कहने पर दिखाई तस्वीर

ये अंडरवियर है या बैग! मेट्रो में सफर कर रहे लड़के का झोला देख दंग रह गए लोग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement