A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये जुगाड़ देख आपका दिमाग 360 डिग्री घूम जाएगा, Video हो रहा है वायरल

ये जुगाड़ देख आपका दिमाग 360 डिग्री घूम जाएगा, Video हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है और कई सारे वायरल कंटेंट तो दिमाग ही हिला देते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@PROALEENA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जो सोशल मीडिया का यूज नहीं करते होंगे वरना बच्चे तक आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा। हर दिन कई सारे लोग सोशल मीडिया पर कंटेंट को पोस्ट करते हैं तो वहीं लाखों लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए कंटेंट को देखकर अपना टाइम पास करते हैं या फिर मनोरंजन करते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप भी दिन में थोड़ी देर उन गलियों में बिताते ही होंगे और एक से एक वायरल कंटेंट आपकी फीड पर आते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

हर दिन सोशल मीडिया पर एक से एक अतरंगी पोस्ट दिखते हैं मगर ये वाला तो कुछ ज्यादा ही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ महिलाएं एक जगह पर सब्जी ले रही हैं और तभी वहां एक लड़का आता है। वो लड़का सब्जी लेने के लिए कुछ ऐसा लेकर आया था, जो आपने पहले नहीं देखा होगा। दरअसल वो एक कच्छे को लेकर सब्जी लेने के लिए आता है। उसने नीचे से उसे बांध दिया है और वो उसमें सब्जी ले रहा है। उसे ऐसा करते देख महिलाएं हंसने लगती हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @proaleena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये कैसा बैग है यार। दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्या देखना पड़ रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- मार्केट में नया बैग। चौथे यूजर ने लिखा- कैसे कैसे लोग हैं।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

लड़कियों के सारे किए कराए पर फिर गया पानी, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

और बारातियों आ गया स्वाद! बारात में थार पर खड़े होकर पैसा उड़ाना पड़ गया भारी, जानें पुलिस ने क्या किया?