A
Hindi News वायरल न्‍यूज भारतीय को पैसे की धौंस दिखा रहा था अमेरिकी व्लॉगर, अंकल ने जो किया देखकर हो गया इमोशनल, देखें Viral Video

भारतीय को पैसे की धौंस दिखा रहा था अमेरिकी व्लॉगर, अंकल ने जो किया देखकर हो गया इमोशनल, देखें Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी व्लॉगर का वीडियो सामने आया है जो भारतीय शख्स के सामने उसके खाने का बिल चुकाने की ज़िद करता दिख रहा है। मगर, अचानक ही वो मेहमाननवाज़ी देखकर चौंक जाता है।

viral video, us vlogger viral video- India TV Hindi Image Source : IG/@JAYSTREAZY बिल चुकाने की ज़िद करता अमेरिकी व्लॉगर।

Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जिनमें विदेशी व्लॉगर भारत की विविधता की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक अमेरिकी व्लॉगर भारतीय शख्स के खाने का बिल चुकाने की ज़िद करते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस दौरान भारतीय व्यक्ति उसे काफी मना करता है और उसका हाथ पकड़कर व्लॉगर को रोक लेता है। इस वीडियो ने अमेरिकी व्लॉगर को भारतीय मेहमाननवाज़ी की तारीफ करने को बाध्य कर दिया। हालांकि, कई यूजर्स को लगा कि अमेरिकी व्लॉगर भारतीय को पैसे की धौंस दिखा रहा है मगर जब वीडियो आगे बढ़ा तो पता चला कि सच्चाई तो कुछ और ही थी। 

इंस्टाग्राम पर सामने आया वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jaystreazy नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में कंटेंट क्रिएटर जय एक भारतीय व्यक्ति के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत जय के पूछने से होती है, "क्या मैं बिल चुका दूं?' फिर पूछता है, 'क्या मैं सब कुछ चुका सकता हूं?' हालांकि, भारतीय व्यक्ति पहले विनम्रता से बाद में मजबूती से उसे ऐसा करने से मना कर देता है। वह कहता है, 'प्लीज़, मैं चुका दूंगा,' और बार-बार ज़िद करता है। एक बार तो, कैशियर के पास जाने की कोशिश करते हुए, भारतीय व्यक्ति जय का हाथ धीरे से पकड़ लेता है। जय दोस्ताना अंदाज़ में फिर पूछता है, 'क्या मैं बिल चुका सकता हूं?' लेकिन भारतीय व्यक्ति ज़िद करता रहता है और जय से कहता है कि वह बैठकर इस पल का आनंद ले, जबकि वह बिल चुकाता है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा कि,'भारतीयों में नागरिक भावना की कमी के बारे में इंटरनेट पर जो भी बातें चल रही हैं, उनके बीच यह एक महान गुण के रूप में सामने आता है, जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।' दूसरे ने लिखा कि, 'चाहे आप नफरत करें या नहीं, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जब इस तरह की स्थिति आती है तो भारतीय वास्तव में उदार हो जाते हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'यही तो भारतीय आतिथ्य है। अब आप उसके भाई हो गए।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'भाई, हम पैसे के लिए तुमसे हाथापाई कर लेंगे। तुम ग़लत किस्म के लोगों के साथ पेश आ रहे हो।' 
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें -
Interesting Facts: शहरों के नाम के आगे 'पुर' और 'बाद' क्यों लिखा जाता है, आखिर क्या मतलब है इनका, यहां जानें सब कुछ

भाई का नॉलेज तो कमाल का है! ब्यूटी पार्लर का ऐसा हिन्दी नाम बताया, सुनते ही सदमे में चली गई बहन, VIDEO