Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपने सिब्लिंग्स की जुगलबंदी के कई वीडियोज देखे होंगे। इनमें लोगों को एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते दिखते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें भाई ने अपनी बड़ी बहन की अनोखे तरह से मौज ली। दरअसल, वीडियो में भाई ने ब्यूटी पार्लर का ऐसा शुद्ध हिन्दी नाम बताया है जिसे सुनने के बाद यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे।
ब्यूटी पार्लर का शुद्ध हिन्दी नाम
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @avonsandhu19 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में तीन कैरेक्टर हैं जिनमें सबसे बड़ा भाई वीडियो शूट कर रहा है, उससे छोटी बहन और दोनों से छोटा एक और भाई जिसकी हाजिरजवाबी ने यूजर्स को फैन बना लिया है। वीडियो में सबसे छोटा वाला भाई बहन के बारे में कहता है- 'पता है ये कल कहां गई थी।' इस पर बहन कहती है कि, 'मैं जहां मर्जी जाऊं मेरी मर्ज़ी...' ये सुनने के बाद सबसे बड़ा वाला भाई पूछता है, 'कहां गई थी?' तो नन्हा उस्ताद बताता है कि, 'प्राकृतिक रचना छेड़-छाड़ केंद्र।' जब सबसे बड़ा वाला भाई कहता है ये कोई सत्संग है तो छोटा भाई बताता है, 'नहीं! ब्यूटी पार्लर।' ये सुनते ही सभी लोग जोरदार तरीके से हंसने लगते हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स ने देखकर लाइक किया है। इस पर एक यूजर ने लिखा कि, 'शुद्ध हिन्दी प्रशिक्षण केंद्र।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'ब्यूटी पार्लर का सत्संग केन्द्र।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये लड़का किसी दिन इस बेटी से बुरा पिटेगा।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'रोस्ट तो यही लड़का सही से करता है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'भाई ने 100 रुपये की बात बोल दी।'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें -