दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को एक महीना गुजर गया है, लेकिन अभी भी इंडस्ट्री उनके जाने के गम से बाहर नहीं आ पाई है। 24 नवंबर को दिग्गज अभिनेता ने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया और पूरे परिवार ने बेहद शांति के साथ दिग्गज अभिनेता को विदा किया। धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही पूरा देओल परिवार गहरे दुख से गुजर रहा है और फिलहाल लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए है। इस बीच दिग्गज अभिनेता के निधन के लगभग एक महीने बाद उनकी बेटी ईशा देओल को पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया। ऐसे में पैपराजी ने भी ईशा को घेर लिया। ईशा के चेहरे पर मायूसी देख पैपराजी ने उनसे सवाल भी करना शुरू कर दिया, जिस पर अभिनेत्री का रिएक्शन वायरल हो रहा है।
पैपराजी ने ईशा से पूछा सवाल
एयरपोर्ट पर ईशा देओल ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक फिटेड क्रू नेक टी शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी और आंखों पर स्टाइलिश सनग्लासेस लगा रखे थे। जैसे ही ईशा सिक्योरिटी चेक-इन की ओर बढ़ने लगीं, पैपराजी ने उन्हें फोटोज के लिए पोज करने और धीरे चलने को कहा। इस पर ईशा रुककर पोज देने लगीं, लेकिन उनके चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही थी। इस पर एक फोटोग्राफर ने ईशा से पूछा- 'आप कैसी हैं?' ये सवाल सुनकर ईशा चौंक गईं और बस हाथ से इशारा किया कि ये कैसा सवाल है।
हाथ जोड़कर चलती बनीं ईशा
पैपराजी के सवाल सुनने और फोटोज के लिए पोज करने के बाद ईशा ने हाथ जोड़े और अंदर कॉम्प्लेक्स की ओर बढ़ गईं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर यूजर उनके इस व्यवहार पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई ने उनके इस व्यवहार को लेकर उनका समर्थन किया। नेटिजंस का कहना है कि फिलहाल देओल परिवार दर्द में है और इससे बाहर आने के लिए उन्हें समय देने की जरूरत है। वहीं कुछ ने पैपराजी द्वारा पूछे गए सवाल को लेकर उन्हें निशाने पर लिया।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म न्यू ईयर पर होगी रिलीज
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की बात करें तो उनकी आखिरी ऑन स्क्रीन प्रेजेंस 'इक्कीस' में होगी। श्रीराम राघवनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं और धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में नजर आएंगे। ये वॉर ड्रामा पहले 25 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन पहले 'धुरंधर' की आंधी और फिर 'अवतार 3' की रिलीज के चलते इसे एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया। अब ये फिल्म नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल ने इस फिल्म के बिहाइंड द कैमरा की झलक फैंस के साथ साझा की थी, जिसमें धर्मेंद्र फिल्म को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते भी दिखे थे। उनका कहना था कि वह चाहते हैं कि ये फिल्म भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लोग देखें।
ये भी पढ़ेंः अप्सरा से कम नहीं है 'थ्री ईडियट्स' के गरीब राजू की मां की रियल बेटी, इस इंडस्ट्री पर चला रही हैं हुस्न के बांण