अगर आपके पास लेदर जैकेट्स हैं, तो आप भी उन्हें साफ करवाने के लिए ड्राई क्लीनिंग की मदद लेते होंगे। घर पर लेदर जैकेट्स को साफ करने का एक तरीका जान लीजिए, यकीन मानिए आपके काफी पैसे बच जाएंगे। सही तरीके से लेदर जैकेट की देखभाल करने से इसकी शेल्फ लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। कई सालों तक आपकी पुरानी लेदर जैकेट नई जैसी दिखाई देगी। आइए जैकेट को साफ करने के बेहद आसान हैक के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
कैसे साफ करें लेदर जैकेट- स्पंज पर लेदर क्लीनर लगाकर स्पंज को दबाएं जिससे झाग बन जाए। स्पंज से लेदर जैकेट को हल्के हाथों से रगड़िए जिससे सारी गंदगी दूर हो जाए। अब एक साफ कपड़े को गीला करके निचोड़ लीजिए और फिर इस कपड़े से लेदर जैकेट को क्लीन कर लीजिए। अगर स्पंज गंदा हो जाए, तो आप उसे पलटकर भी यूज कर सकते हैं। हल्के हाथों से इस प्रोसीजर को एक बार रिपीट कीजिए। अब साफ तौलिए से लेदर जैकेट को पोछकर सुखा लीजिए।
बेहद आसान है ट्रिक- आपकी लेदर जैकेट एकदम साफ और नई जैसी लगने लगेगी। जैकेट के सूखने के बाद आप उसके ऊपर लेदर कंडीशनर भी लगा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महज कुछ मिनटों की इस ट्रिक से आपके ड्राई क्लीनिंग के पैसे बच सकते हैं। ध्यान रहे कि आपको जैकेट को धूप में नहीं सुखाना है वरना लेदर फट सकता है।
गौर करने वाली बात- क्या आप जानते हैं कि लेदर जैकेट्स को वॉशिंग मशीन में क्यों नहीं धोना चाहिए? अगर आप वॉशिंग मशीन में लेदर जैकेट धोएंगे, तो आपकी जैकेट का रंग उड़ सकता है और जैकेट बहुत जल्द ही पुरानी लगने लगती है। आपकी इस एक गलती की वजह से आपकी महंगी-महंगी लेदर जैकेट्स की शेल्फ लाइफ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।