Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. BMC चुनाव के लिए शिवसेना ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, सुपरस्टार गोविंदा का भी नाम

BMC चुनाव के लिए शिवसेना ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, सुपरस्टार गोविंदा का भी नाम

बीएमसी चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सुपरस्टार गोविंदा का भी नाम शामिल है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Malaika Imam Published : Dec 24, 2025 05:39 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 06:04 pm IST
 बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा आहूजा - India TV Hindi
Image Source : PTI बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा आहूजा

मुंबई: बृहनमुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस सूची में पार्टी ने अपने अनुभवी नेताओं के साथ-साथ ग्लैमर का तड़का भी लगाया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा आहूजा को पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है।

स्टार प्रचारकों की लिस्ट-

  • एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री
  • श्रीकांत एकनाथ शिंदे, सांसद व शिवसेना संसदीय दल नेता
  • रामदास कदम, नेते
  • गजानन कीर्तिकर, नेता  
  • आनंदराव अडसूल, नेता    
  • प्रतापराव जाधव, केंद्रीय मंत्री  
  • निलमताई गोरे, नेता  
  • मिनाताई कोंबळे, नेता  
  • गुलाबराव पाटील, नेता व मंत्री  
  • दादाजी भुसे, उपनेता व मंत्री  
  • उदय सामंत, उपनेता व मंत्री  
  • शंभूराज देसाई, उपनेता व मंत्री  
  • संजय शिरसाट, प्रवक्ता व मंत्री  
  • भरत गोगावले, उपनेता व मंत्री  
  • प्रकाश आबिटकर, मंत्री  
  • प्रताप सरनाईक, मंत्री  
  • आशिष जयस्वाल, राज्यमंत्री  
  • योगेश कदम, राज्यमंत्री  
  • दीपक केसरकर, प्रवक्ता व आमदार  
  • श्रृंग बारणे, उपनेता व सांसद  
  • धैर्यशील माने, सांसद  
  • संदीपान भुमरे, सांसद  
  • नरेश मस्के, सांसद  
  • रवींद्र वायकर, सांसद  
  • मिलिंद देवरा, सांसद  
  • डॉ. दीपक सावंत, उपनेता व पूर्व मंत्री  
  • शहाजी बापू पाटील, उपनेता व पूर्व आमदार  
  • राहुल शेवाले, उपनेता व पूर्व सांसद  
  • डॉ. मनीषा कायंदे, सचिव व आमदार  
  • मिलिंद राणे, आमदार  
  • संजय निरुपम, प्रवक्ता  
  • राजू वाघमारे, प्रवक्ता  
  • डॉ. ज्योति वाघमारे, प्रवक्ता  
  • पुरेश सरनाईक, युवासेना कार्याध्यक्ष  
  • राहुल लोंढे, युवासेना सचिव  
  • अक्षयमहाराज भोसले, शिवसेना प्रवक्ता व अध्यक्ष, धर्मवीर आध्यात्मिक सेना  
  • समीर काझी, कार्याध्यक्ष, अल्पसंख्याक विभाग  
  • शायना एन.सी., राष्ट्रीय प्रवक्ता  
  • गोविंदा अहुजा, पूर्व सांसद

बता दें कि बृहनमुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 का ऐलान हो चुका है।  मुंबई और अन्य 28 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को वोटिंग होगी और अगले ही दिन 16 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यानी 16 जनवरी को यह साफ हो जाएगा कि देश की सबसे अमीर नगर निकाय की सत्ता किसके हाथ में होगी।

ये भी पढ़ें-

ठाकरे ब्रदर्स के गठबंधन पर आया CM देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान, बोले- 'हाइप तो ऐसे बनाई जा रही है जैसे रूस और यूक्रेन...'

उत्तर के बाद अब दक्षिण में परचम लहराना चाहेगी BJP, 2026 में इन 2 राज्यों पर होगी खास नजर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement