Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेम्बा बावुमा ने अब "बौना" कहे जाने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - आप नहीं भूलते क्या बोला गया था

टेम्बा बावुमा ने अब "बौना" कहे जाने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - आप नहीं भूलते क्या बोला गया था

IND vs SA: साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अब पहली बार टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा बौना कहे जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों को आप जल्दी भूलते नहीं हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 24, 2025 05:29 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 05:54 pm IST
Temba Bavuma And Jasprit Bumrah- India TV Hindi
Image Source : PTI टेम्बा बावुमा और जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए भारत का दौरा हाल में खत्म हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज के साथ खत्म हो गया, जिसमें उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जहां टेम्बा बावुमा की कप्तानी में क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल की तो वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी अफ्रीकी टीम ने 3-1 से हार का सामना किया। इस दौरान के कुछ ऐसी विवादित टिप्पणियां भी दोनों टीमों की तरफ से देखने को मिली जिसको लेकर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिली। इसी में एक टिप्पणी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को लेकर की गई थी, जिसको लेकर उन्होंने माफी भी मांग ली थी। वहीं अब बुमराह की उस टिप्पणी पर अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने बार अपनी चुप्पी को तोड़ा है।

मुझे पता है कि मेरे साथ क्या घटना हुई थी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। इसी मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी में टेम्बा बावुमा के खिलाफ आउट की एक एलबीडब्ल्यू अपील पर उन्होंने उन्हें बौना कहा था, जिसे स्टंप माइक पर साफतौर से सभी ने सुना। इसको लेकर उस समय काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिली थी, लेकिन तब बावुमा ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

अब बावुमा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के अपने कॉलम में इस पूरी घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने लिखा कि मुझे पता है कि मेरे साथ क्या हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी भाषा में मुझे लेकर कुछ कहा था। हालांकि दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने आकर मुझसे इस चीज को लेकर माफी मांग ली थी। मुझसे जब दोनों ने माफी मांगी तो उस समय मुझे घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं था। मैंने फिर जाकर अपने मीडिया मैनेजर से इसको लेकर बात की थी। मुझे लगता है कि जो मैदान पर होता है उसे वहीं रहने दिया जाना चाहिए। हालांकि आप यह नहीं भूल पाते कि आपसे क्या कहा गया था। आप इसे खुद के लिए एक प्रेरणा के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमारे कोच को बेहतर शब्दों का प्रयोग करना चाहिए था

साउथ अफ्रीकी टीम के कोच शुकरी कॉनराड ने गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसको लेकर उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। वहीं बावुमा ने अपने हेड कोच के बयान को लेकर भी अपने कॉलम में जिक्र किया और लिखा कि जब मैंने उनके बयान के पहली बार सुना तो मुझे भी अच्छा नहीं लगा। लेकिन इसने मुझे याद दिलाया कि ये टेस्ट सीरीज कितनी कठिन थी। शुकरी ने वनडे सीरीज के दौरान अपने इस बयान को लेकर बात की और इस मुद्दे को वहीं खत्म कर दिया।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: भारत के खिलाफ ODI टीम से क्यों गायब हैं केन विलियमसन का नाम? ये है असली वजह

बिहार क्रिकेट टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इससे पहले वनडे में कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement