Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ये 4 टेस्ट बता देंगे कितना हेल्दी है आपका हार्ट, एक्सपर्ट से जानें कब और किस कंडीशन में किए जाते हैं?

ये 4 टेस्ट बता देंगे कितना हेल्दी है आपका हार्ट, एक्सपर्ट से जानें कब और किस कंडीशन में किए जाते हैं?

आपका हार्ट हेल्दी है या अनहेल्दी यह जानने के लिए एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन चार टेस्ट को ज़रूर कराएं। चलिए जानते हैं टेस्ट कौन से हैं?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Dec 24, 2025 05:01 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 06:11 pm IST
हार्ट टेस्ट- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK हार्ट टेस्ट

आजकल की बदलती जीवनशैली में लोग हार्ट से जुडी बीमारियों की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। ऐसे में बढ़ती उम्र के साथ दिल की सेहत का ध्यान रखना और भी ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है। खराब खान पान की वजह से वज़न तो बढ़ता ही है साथ ही हमारी धमनियों की दीवारों में प्लाक (चर्बी जमा होने) जमने का खतरा तेजी से बढ़ता है। 25 साल से अधिक के क्लिनिकल अनुभव वाले कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. जेरेमी लंदन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दिल की सेहत से जुड़े कुछ अहम स्क्रीनिंग टेस्ट के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने चार ऐसे ज़रूरी टेस्ट बताए हैं, जिनकी मदद से हम अपने दिल की सेहत पर बेहतर नज़र रख सकते हैं और समय रहते ज़रूरी कदम उठा सकते हैं।

हेल्दी हार्ट के लिए कराएं ये टेस्ट:

  • एंकल ब्रेकियल इंडेक्स (ABI): डॉ. लंदन ने बताया, "यह टेस्ट हाथों और टखनों में ब्लड प्रेशर की तुलना करता है। पैरों में खून का बहाव कम होने का मतलब अक्सर दूसरी जगहों पर भी प्लाक होना होता है। कम ABI दिल के दौरे और स्ट्रोक का एक बड़ा संकेत है, भले ही कोई लक्षण न हों। 

  • कैरोटिड अल्ट्रासाउंड (carotid ultrasound): कैरोटिड अल्ट्रासाउंड गर्दन की कैरोटिड धमनियों की तस्वीरें बनाती है जो दिल से दिमाग तक रक्त पहुंचाती हैं। यह प्लाक के कारण होने वाली रुकावटों या का पता लगाता है और स्ट्रोक के जोखिम का पता लगाने में मदद करता है।

दिल की जांच के लिए टेस्ट

Image Source : INDIA TV
दिल की जांच के लिए टेस्ट

  • इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram):  इकोकार्डियोग्राम को 'इको' भी कहते हैं। यह हार्ट का एक अल्ट्रासाउंड होता है जो ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल करके धड़कते दिल की लाइव तस्वीरें बनाता है। यह टेस्ट दिखाता है कि आपका दिल कितनी अच्छी तरह पंप करता है, आपके वाल्व कैसे काम करते हैं, और क्या आपके दिल की मांसपेशी मोटी हो गई है या कमजोर हो गई है।

  • कार्डियक सीटी एंजियोग्राम (CCTA): कार्डियक सीटी एंजियोग्राम एक सीटी स्कैन है जो एक्स-रे और कंप्यूटर का उपयोग करके हृदय और उसे रक्त पहुँचाने वाली कोरोनरी धमनियों की 3D तस्वीरें लेता है, जिससे धमनियों में ब्लॉकेज, संकुचन या प्लाक का पता लगाया जाता है।

हालांकि, डॉकटर लंदन सुझाव देते हैं कि दिल से जुड़ा कोई भी टेस्ट करवाने से पहले लोगों को अपने पर्सनल डॉक्टर से सलाह ज़रूर लेनी चाहिए, ताकि यह तय किया जा सके कि उनकी उम्र, लाइफस्टाइल और मेडिकल हिस्ट्री के अनुसार कौन-सा टेस्ट सबसे उपयुक्त रहेगा।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement