A
Hindi News वायरल न्‍यूज रेलवे में PNR का फुल फॉर्म क्या होता है ? सफर करने से पहले एक बार जरूर जानें; बड़े काम की है जानकारी

रेलवे में PNR का फुल फॉर्म क्या होता है ? सफर करने से पहले एक बार जरूर जानें; बड़े काम की है जानकारी

Railway Interesting Facts: सोशल मीडिया पर आपने भारतीय रेलवे से जुड़े एक से बढ़कर एक फैक्ट देखे या पढ़े होंगे। मगर आज हम आपको एक ऐसा फैक्ट बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आपको भी न पता हो।

what is the pnr full form, pnr full form, pnr full form in railways, railways codes and details, int- India TV Hindi Image Source : FREEPIK & RAILMITRA भारतीय रेलवे।

Railway Interesting Facts: भारतीय रेलवे तकनीक के क्षेत्र में दिन—प्रतिदिन उन्नत दिशा में काम कर रहा है। यही वजह है कि, भारतीय रेलवे को विश्व के बड़े रेल नेटवर्कों में गिना जाने लगा है। हालांकि, रेलवे को पैसेंजर हित में उनके आराम और सुरक्षा के लिए भी काम करने के लिए जाना जाता है। एक दिन में करोड़ों लोगों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना अपने आप में एक बड़ा टास्क और जिम्मेदारी है जिसे हमारी भारतीय रेलवे बखूबी निभाती है। हालांकि, सहूलियत की बात करें तो रेलवे या​त्रियों को सहूलियत देने के लिए कुछ शॉर्ट फॉर्म बनाती है जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए। वैसे तो रेलवे ने लगभग हर एक खास चीज के लिए कोई न कोई कोड बना रखा है लेकिन आज हम बात करेंगे PNR के बारे में, क्या आपको पता है कि PNR का क्या फुल फॉर्म होता है ? अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको बता देते हैं। 

रेलवे के कोड और उनकी डिटेल 

रेलवे ने कई तरह के अलग-अलग कोड बना रखे हैं, आइए जानते हैं वो क्या हैं और ये कोड क्या बताते हैं : 

  • SL (Sleeper Class): नॉन-AC स्लीपर कोच, 3-टियर बर्थ
  • B1, B2, B3... (AC 3 Tier): थर्ड AC क्लास कोच, 3-टियर बर्थ और एयर कंडीशनिंग
  • A1, A2... (AC 2 Tier): सेकंड AC क्लास कोच, 2-टियर बर्थ, अधिक प्राइवेसी और सुविधा
  • H1 (First Class AC): सबसे प्रीमियम क्लास, केबिन सिस्टम और लॉकिंग डोर
  • GS (General Sitting): बिना रिजर्वेशन वाले सामान्य डिब्बे
  • SLR (Seating cum Luggage Rake): ट्रेन के आगे-पीछे के डिब्बे, एक हिस्सा सामान और गार्ड/दिव्यांगों के लिए
  • EOG / LSLRD (Power Coach): बिजली उत्पादन के लिए, AC, लाइट, पंखे आदि इसी से चलते हैं
  • CC (Chair Car): चेयर कार (जैसे शताब्दी, जन शताब्दी)
  • EC (Executive Chair Car): एग्जीक्यूटिव चेयर कार (प्रीमियम)
  • 2S (Second Sitting): सेकंड सिटिंग क्लास (चेयर कार से कम सुविधा)
  • SE1, SE2... (Extra Sleeper): भीड़ होने पर जोड़े गए अतिरिक्त स्लीपर कोच (जैसे SE1,SE2) 

Image Source : indianrailinfo ट्रेन का H1 कोच।

PNR के बारे में भी जानिए  

सबसे पहले तो बता दें कि, PNR का फुल फॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (Passenger Name Record) है। यह आपकी बुकिंग का एक डिजिटल रिकॉर्ड है, जो एक 10 अंकों के कोड के रूप में होता है। हर आरक्षित टिकट के लिए भारतीय रेलवे द्वारा दिया जाता है। इसमें आपकी यात्रा की पूरी जानकारी (नाम, उम्र, ट्रेन नंबर, कोच/सीट नंबर, यात्रा की तारीख) रिकॉर्ड होती है, जो आपको टिकट की स्थिति (कन्फर्म, वेटिंग लिस्ट) जानने और यात्रा को ट्रैक करने में मदद करता है और इसके शुरुआती तीन अंक रेलवे जोन बताते हैं। जबकि बाकी सात रैंडम होते हैं, जिससे आपकी पूरी यात्रा की डिजिटल डायरी बनती है। 
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 
ट्रेन के इंजन में टॉयलेट क्यों नहीं होता है, बिना वॉशरूम कैसे मैनेज करते हैं ड्राइवर; सुनकर यकीन नहीं होगा 
 

ट्रेन के जनरल डिब्बे में 3 गेट क्यों होते हैं, सफर से पहले जान लें; नहीं तो पछताएंगे